Tamilrockers Leaks Kabir Singh Full movie online to Download: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘कबीर सिंह’ ने 21 जून को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। फिल्म रिलीज के कुछ घंटों के बाद ही पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म के ऑनलाइन लीक होने से मेकर्स के साथ ही फैन्स को भी बड़ा झटका लगा है।
‘कबीर सिंह’ के ऑनलाइन होने के पाइरेटेड लिंक सोशल मीडिया पर लोग शेयर कर रहे हैं। शाहिद की फिल्म के लीक होने से लोग अब इसे सिनेमाघरों में देखने जाने की बजाय ऑनलाइन सर्च कर रहे हैं। अब फिल्म को लेकर ऐसी चर्चा है कि कबीर सिंह की कमाई पर भी असर पड़ सकता है। कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट तमिलरॉकर्स ने फिल्म को लीक करने के साथ ही फ्री में डाउनलोड करने का भी दावा किया है। यह कोई पहली बॉलीवुड फिल्म नहीं है जिसे तमिलरॉकर्स ने लीक किया है, इसके पहले यह ‘दे दे प्यार दे’, ‘टोटल धमाल’ और ‘भारत’ जैसी फिल्मों को भी लीक कर चुका है।
तमिलरॉकर्स नई रिलीज को शिकार बनाते हुए पहले फिल्म का लो क्वालिटी का प्रिंट करता है। इसके कुछ ही समय के बाद यह फिल्म का HD प्रिंट भी लीक कर देता है। तमिलरॉकर्स पर बैन लगाने के लिए सरकार के साथ ही मेकर्स भी कदम उठा चुके हैं। हालांकि इसके बावजूद भी पाइरेटेड वेबसाइट फिल्मों को अलग डोमेन से लीक करने में सफल हो जाती है। मद्रास हाईकोर्ट ने 2.0 की रिलीज के वक्त 12 हजार गैरकानूनी वेबसाइट्स के डोमेन को रद्द करने का आदेश दिया था। इसमें केवल 2 हजार डोमेन तमिलरॉकर्स के ही रद्द किये गए थे। बॉलीवुड फिल्मों के अलावा तमिलरॉकर्स दक्षिण भारतीय फिल्मों को लीक करने के लिए भी कुख्यात है।