बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर कॉमेडी फिल्म पागलपंती (Pagalpanti Movie Leaked) ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म 22 नवंबर को रिलीज हुई थी जिसे अनीस बज्मी ने निर्देशित किया है। फिल्म समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक ने इस फिल्म का जहां नकार दिया वहीं ऑनलाइन लीक होने के बाद से इस फिल्म को इंटरनेट यूजर्स धड़ाधड़ डाउनलोड करके देख रहे हैं। जहां वैसे ही फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाई नहीं कर पाई वहीं अब इसके लीक की वजह से कलेक्शन में और गिरावट आएगी।
बता दें इस फिल्म को ऑनलाइन लीक करने का काम तमिल रॉकर्स ने किया है। इसके साथ ही टोरेंट पर भी लीक कर दी गई है। इससे पहले भी ये वेबसाइट फिल्मों के पायरेसी लीक करती रही है। हाल की बात करें तो आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला को भी तमिल रॉकर्स ने लीक कर दिया था। हालांकि इससे फिल्म की कमाई पर कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। बाला ही नहीं इससे पहले अक्षय कुमार की हाउसफुल 4, सिद्धार्थ मल्होत्रा और रितेश देशमुख स्टारर मरजावां को भी यह वेबसाइट लीक कर चुकी है।
गौरतलब है कि ऑनलाइन लीक करने का तमिल रॉकर्स का पुराना खेल है। ये ना सिर्फ हिंदी बल्कि साउथ और हॉलीवुड की फिल्मों को भी लीक करती आ रही है। तमिलरॉकर्स द्वारा की जा रही फिल्मों की पाइरेसी से परेशान होकर टॉलीवुड के निर्माताओं का प्रतिनिधि मंडल मद्रास हाईकोर्ट तक जा पहुंचा है। कोर्ट ने फिल्म मेकर्स को आश्वासन दिया था कि जल्द इस तरह की पाइरेसी पर लगाम लग जाएगी लेकिन इस पर अभी तक कार्रवाई नहीं हो पाई है। हर बार यह वेबसाइड किसी नए डोमेन से फिल्में लीक कर देती है।
बता दें कि इस फिल्म में अनिल कपूर, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, इलियाना डीक्रूज और उर्वशी रौतेला जैसे बड़े-बड़े कलाकार हैं. फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी ने किया है