Tamilrockers Will be Leaked Kalank Full movie: मल्टीस्टारर फिल्म ‘कलंक’ ने 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक दी है। कहा जा रहा है कि ‘कलंक’ रिलीज होने के कुछ ही समय के बाद तमिलरॉकर्स पर ऑनलाइन लीक भी हो सकती है। दरअसल पाइरेटेड वेबसाइट फिल्म का कॉपीराइटेड कंटेंट गैरकानूनी तरीके से लीक कर देती है। ‘कलंक’ के लीक होने से फिल्म के स्टार्स और मेकर्स समेत फैन्स को भी बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल ‘कलंक’ से मेकर्स और सितारों को उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी। हालांकि लीक के बाद लोग फिल्म को सिनेमाघरों में देखने की बजाए तमिलरॉकर्स पर सर्च करने लगते हैं।
सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि तमिलरॉकर्स जल्द ही फिल्म का HD प्रिंट लीक कर सकता है। माना जा रहा है कि फिल्म के एचडी प्रिंट लीक होने से फिल्म की कमाई पर भी काफी प्रभाव पड़ सकता है। लगभग 80 करोड़ रुपए से बनी कलंक को लेकर कहा जा रहा है कि फिल्म ओपनिंग डे पर 20 करोड़ रुपए की कमाई कर सकती है। बता दें कि फिल्म ‘कलंक’ में आलिया-वरुण के अलावा आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त लीड भूमिका में हैं।
जानिए क्या है तमिलरॉकर्स-
तमिलरॉकर्स एक कुख्यात पाइरेटेड वेबसाइट है। तमिलरॉकर्स नई रिलीज फिल्मों को अपना निशाना बनाते हुए उन्हें ऑनलाइन लीक कर देता है। कलंक से पहले भी यह वेबसाइट कई बॉलीवुड फिल्मों को अपना शिकार बना चुकी है। इस लिस्ट में ‘सिंबा’, ‘मणिकर्णिका’, ‘उरी, ‘टोटल धमाल’ और ‘केसरी’ समेत कई फिल्मों के नाम शामिल हैं। बॉलीवुड के अलावा हॉलीवुड और कॉलीवुड फिल्मों को भी तमिलरॉकर्स लीक करने के लिए कुख्यात है। पाइरेटेड वेबसाइट पर बैन होने के बावजूद भी यह फिल्मों को अलग डोमेन और अलग नाम से लीक करने में कामयाब हो जाती है।