Tamilrockers 2019, NTR Mahanayakudu Full Movie Online: पूरे सिनेमा जगत को पाइरेसी साइट तमिलरॉकर्स ने फिल्में लीक कर के काफी परेशान कर रखा है। हिंदी सिनेमा हो या साउथ इंडियन सिनेमा हर तरफ फिल्म मेकर्स के लिए यह गहरी चिंता का विषय बना हुआ है। इस बार तमिलरॉकर्स का प्रकोप NTR: Mahanayakudu पर पड़ा है। यह फिल्म पाइरेसी साइट द्वारा ऑनलाइन लीक कर दी गई है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि फिल्म को लीक होने की वजह से बॉक्स ऑफिस पर काफी नुकसान झेलना पड़ सकता है।

तमिलरॉकर्स की इस हरकत पर लगाम लगाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए। इन पाइरेसी साइट्स पर बैन भी लगाए गए, लेकिन कोई हल नहीं निकल पाया। साइट्स ब्लॉक करने के बाद भी नए डॉमेन के साथ ये साइट्स वापसी कर लेती हैं और ताजा रिलीज हुई फिल्मों को ऑनलाइन लीक करती हैं। ये साइट्स दावा करती हैं कि वह फिल्में HD प्रिंट पर लीक करते हैं जिसे डाउनलोड भी किया जा सकता है।

ऐसे में मेकर्स अब तमिलरॉकर्स से काफी परेशान हो चुके हैं। यह पहली बार नहीं है जब कोई फिल्म इन पाइरेसी साइट्स का निशाना बनी हों। इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 2.0, काला, एक्टर विजय की फिल्म सरकार, टैक्सी वाला और केजीएफ जैसी बड़ी फिल्में लीक हुई हैं। इसके अलावा हिंदी सिनेमा की फिल्में भी तमिलरॉकर्स द्वारा लीक कर दी जाती हैं। हाल ही में आई उरी, द एक्सिडेंटल प्राइम मिनिस्टर, शाहरुख खान की जीरो, मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी जैसी फिल्मों को भी ऑनलाइन लीक का शिकार होना पड़ा।

फिल्मों के लीक होने से मेकर्स को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। इससे पैसे का तो नुकसान होता ही है साथ ही कलाकारों की मेहनत भी खराब होती है। ऐसे में कुछ दर्शक अब इस मामले में जागरूक होने लगे हैं। किसी फिल्म के लीक होने पर अकसर सोशल मीडिया यूजर्स इस बात की जानकारी मेकर्स तक पहुंचा रहे हैं कि उनकी फिल्म किसी पाइरेसी साइट पर दिखाई जा रही है। इससे सही वक्त पर मेकर्स कदम उठा कर साइट को बैन करवाते हैं। बता दें, इस फिल्म में राणा दग्गुबाती, विद्या बालन, बालाकृष्ण मेन रोल में हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)