पिछले कुछ समय से देखने के लिए मिल रहा है कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में हार्ट अटैक से काफी ज्यादा मौतें हो रही हैं। मौतों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक के बाद एक निधन की खबरें फैंस को झकझोर कर रख दे रही हैं। ऐसे में अब साउथ इंडस्ट्री से खबर सामने आ रही है कि तमिल टीवी एक्टर पवन का निधन (South TV Actor Pawan Death) हो गया है। उन्होंने 25 साल की उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया है। एक्टर ने ना केवल साउथ में बल्कि हिंदी टीवी सीरियल्स में भी काम किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बताया जा रहा है कि 25 साल के पवन का निधन शुक्रवार को हुआ है। इसकी वजह को लेकर भी कहा ये जा रहा है कि उनका निधन कार्डियक अरेस्ट की वजह से हुआ है। पवन की मौत उनके मुंबई स्थित घर में हुई है। एक्टर की मौत ने इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है। उनका परिवार और फैंस मौत की खबर के बाद सदमे में हैं।

कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं पवन

पवन कर्नाटक से ताल्लुक रखते हैं। वो मांड्या जिले के रहने वाले थे। खबरों की मानें तो कहा जा रहा है कि उनके शव को उनके पैतृक गांव मांड्या लाया जाएगा और वहीं, पर उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। कर्नाटक से ताल्लुक भले ही रखते थे लेकिन वो काम के सिलसिले में मुंबई आते-जाते रहते थे। उनके अचानक निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया है। वो हिंदी और तमिल के कई टीवी सीरियल्स में काम कर चुकेहैं। उनके निधन की जानकारी अभी ऑफिशियली नहीं दी गई है।

पवन के निधन पर राजनीतिक गलियारे में भी शोक है। उनकी मौत पर मांड्या विधायक एचटी मंजू समेत कई राजनेताओं ने दुख जताया है। साथ ही परिवार वालों को सांत्वना दी है और एक्टर को श्रद्धांजलि।