इस वक्त तमिल एक्ट्रेस श्रुति नारायणन एक गलत वजह के कारण चर्चा में हैं। श्रुति नारायणन का कथित तौर पर 14 मिनट का कास्टिंग काउच वीडियो वायरल हो रहा है। इसे लेकर अलग-अलग तरह की बातें हो रही हैं, कोई कह रहा है कि ये डीपफेक वीडियो हो सकता है। इंटरनेट पर श्रुति का वीडियो खूब सर्च किया जा रहा है, साथ ही लोग उनकी तस्वीरों और वीडियोज पर गलत-गलत कमेंट्स कर रहे हैं। जिसके बाद अब एक्ट्रेस ने लोगों से अपील की है कि इस तरह उस वीडियो को वायरल ना किया जाए, लोगों के लिए वो मजाक हो सकता है, लेकिन उनके लिए ये एक गंभीर मुद्दा है।
श्रुति ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, “तुम लोगों के लिए मेरे बारे में ये सब कंटेंट फैलाना जोक और मस्ती हो सकती है, लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए ये बहुत मुश्किल घड़ी है। खासकर मेरे लिए ये बहुत कठिन समय है और ये हालात संभालना काफी मुश्किल है। मैं एक लड़की हूं और मेरी भी कुछ फीलिंग्स हैं और मेरे करीबी लोगों की भी फीलिंग्स है और तुम लोग इसे और भी बुरा बना रहे हो।”
श्रुति ने आगे लिखा, “मैं आप सब से निवेदन करती हूं कि जंगल की आग की तरह इस तरह की चीजें ना फैलाई जाएं और अगर ऐसा ही है तो जाओ और अपनी मां और बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखो। क्योंकि वो भी लड़कियां हैं और उनका शरीर भी मेरे जैसा ही है और उनके वीडियो एन्जॉय करो।”
कौन हैं श्रुति नारायणन?
श्रुति नारायणन 24 साल की एक्ट्रेस हैं, जो चेन्नई से हैं, जिन्होंने तमिल टीवी सीरियल से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्मों में आने से पहले उन्होंने ‘सिरागडिक्का आसाई’ में अपने अभिनय से लोकप्रियता हासिल की।
सोशल मीडिया पर भी हैं मशहूर
एक्टिंग करियर के अलावा, वो इंस्टाग्राम पर भी काफी मशहूर हैं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना ऑडिशन वीडियो से लेकर, कई अलग-अलग रील्स शेयर की हैं। वो ऐतिहासिक और इमोशनल किरदारों के लिए जानी जाती हैं। वो तमिल इंडस्ट्री की सम्मानित एक्ट्रेसेस में से एक हैं। मगर बावजूद इसके वो विवादों का हिस्सा बन गईं।
बता दें कि उनका वीडियो क्लिप एक्स (पूर्व में ट्विटर), इंस्टाग्राम और टेलीग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हुआ। कुछ यूजर्स ने वीडियो में दिखाए गए शोषण पर नाराजगी भी व्यक्त की है।