तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के अफेयर की खबरें लंबे समय से चली आ रही हैं। पिछले साल जब नए साल पर दोनों की किस करते हुए एक तस्वीर शेयर हुई थी, तबसे इसे लेकर तरह-तरह की बातें हो रही हैं। हालांकि एक्टर्स में से किसी ने भी इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी। लेकिन अब एक्ट्रेस ने विजय संग अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी है। तमन्ना ने विजय को अपना ‘हैप्पी प्लेस’ बताया है। इसके अलावा एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई।
बता दें कि तमन्ना भाटिया और विजय एक साथ ‘लस्ट स्टोरीज 2’ में नजर आने वाले हैं। इसी के शूट के दौरान ये प्यार शुरू हुआ था। इस बात की पुष्टि खुश तमन्ना भाटिया ने की है। एक्ट्रेस ने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि वह विजय की बहुत परवाह करती हैं और दोनों का बॉन्ड काफी नेचुरल है।
तमन्ना ने कहा,”आप किसी भी को-स्टार की तरफ आकर्षित नहीं होते। मेरे कई को-एक्टर्स रहे हैं अगर कोई किसी को पसंद करता है। कुछ फील करता है, तो यह कुछ ज्यादा ही खास होता है। इससे तब कोई मतलब नहीं रखता कि वह क्या करते हैं। यह उस कारण से नहीं हुआ है।”
एक्ट्रेस ने कहा कि ‘लस्ट स्टोरीज’ के सेट पर दोनों का रिश्ता शुरू हुआ। एक्ट्रेस ने कहा,”जी हां। वह बहुत खास हैं। उनके साथ मेरा बांड बहुत ही नेचुरल है। वह ऐसे व्यक्ति हैं, जिनकी मैं चिंता करती हूं और मैं उनके साथ खुश रहती हूं।”
एक्ट्रेस ने कहा कि विजय ऐसे इंसान हैं जिनके साथ वह जुड़ाव महसूस करती हैं। तमन्ना ने कहा कि भारत में लड़कियां अपने पार्टनर के लिए अपनी पूरी जिंदगी बदल देती हैं और बहुत जतन करती हैं। लेकिन विजय ऐसी हैं वह उनकी जिंदगी को बखूबी समझते हैं। तमन्ना, विजय की परवाह करती हैं और विजय के साथ खुश रहती हैं।
पिछले दिनों दोनों को एक रोमांटिक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था। एक्टर्स एक साथ कार में रेस्टोरेंट के बाहर नजर आए थे। इसके अलावा वह कई बार कुछ ही समय के अंतर पर एयरपोर्ट पर भी नजर आ चुके हैं।