बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों ‘लस्ट स्टोरी 2’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स पर हाल ही में स्ट्रीम हुई है। इस सीरीज के एक सेगमेंट में तमन्ना भाटिया अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा के साथ नजर आई हैं।
जिसमें एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया का अपने बॉयफ्रेंड विजय वर्मा संग एक बेहद इंटीमेट सीन फिल्माया गया है। इसके अलावा तमन्ना ने वेब शो ‘जी करदा’ में भी बोल्ड सीन दिए हैं। इन दोनों सीरीज के लिए एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर का 18 साल पुराना किसिंग रूल तोड़ा है। इन दोनों प्रोजेक्ट्स में इंटीमेट सीन देने को लेकर तमन्ना की काफी आलोचनाएं हुई हैं। वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने ट्रोलिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
आलोचना करने वालों को तमन्ना ने दिया जवाब
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में दिए एक इंटवरव्यू में ट्रोल करने वालों को जवाब देते हुए कहा कि ‘यह सब थोड़ा अजीब लगा, जब मैंने सोशल मीडिया पर देखा कि लोगों ने इन इंटीमेट सीन परफॉर्म करने पर जज किया है। जबकि, अगर कोई मेल एक्टर ऐसा करे, तो उन्हें इस तरह की आलोचनाओं और ट्रोलिंग का सामना नहीं करना पड़ता। बल्कि उसकी परफॉर्मेंस को सराहा जाता है। मगर, जब एक महिला कलाकार ऐसा करती है तो लोग उसे तुरंत जज करने में अपना खूब वक्त बर्बाद करते हैं।’
भेदभाव पर क्या बोलीं एक्ट्रेस
जब तमन्ना से पूछा गया कि, उनके लिए सबसे बेकार कमेंट कौन सा था। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने बताया कि ‘क्या मजबूरी थी कि ये ऐसे सीन्स कर रही है।’ जब इंटीमेट सीन्स एक्ट्रेस करती हैं तो उन्हें इस तरह के भेदभाव झेलने पड़ते हैं। यहां तक कि सोशल मीडिया पर भी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है।
एक्ट्रेस ने आगे कहा वह केवल छोटे रोल्स तक सीमित नहीं रख सकती।’ बता दें कि ‘लस्ट स्टोरीज 2’ 29 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है। इसमें चार शॉर्ट फिल्म हैं। तमन्ना के अलावा मृणाल ठाकुर, काजोल, अमृता सुभाष आदि एक्ट्रेस भी इसमें नजर आई हैं। इस वेब सीरीज के बाद एक्ट्रेस जल्द ही दो बड़ी फिल्में- ‘भोला शंकर’ और ‘जेलर’ में नजर आएंगी।
