Tamannaah Bhatia Reaction: दीपिका पादुकोण पिछले कुछ दिनों से फिल्म ‘स्पिरिट’ को लेकर चर्चा में हैं। पहले वो इस फिल्म का हिस्सा थीं। फिल्म में एक्ट्रेस प्रभास के अपोजिट थीं। लेकिन उनकी 8 घंटे शिफ्ट और 20 करोड़ फीस के साथ प्रॉफिट शेयरिंग की डिमांड जैसी कुछ शर्ते थीं, जिसे डायरेक्टर ने ना मंजूर कर दिया था। इसके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने इस फिल्म के लिए तृप्ति डिमरी को फाइनल किया और दीपिका को बाहर कर दिया गया। इसकी वजह से वह सुर्खियों में बनी हुई है। इसी बीच तमन्ना भाटिया को लेकर चर्चा शुरू हो गई कि संदीप रेड्डी वांगा से विवाद के बीच उन्होंने दीपिका को सपोर्ट किया है। इस पर अब अभिनेत्री ने सफाई दी है।

दरअसल, संदीप रेड्डी वांगा से विवादों के बीच दीपिका पादुकोण को तमन्ना के सपोर्ट की चर्चा तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया पर एक फैन ने दीपिका के पुराने वीडियो पर तमन्ना भाटिया का लाइक देखा। दीपिका इस वायरल वीडियो में उन चुनौतियों के बारे में बात करते हुए नजर आ रही हैं, जो महिलाओं को प्रोफेशनल लाइफ में फेस करना पड़ता है। इसमें दीपिका से एक रिपोर्टर सवाल करता है कि क्या उनकी फिल्म ‘छपाक’ में रणवीर सिंह ने भी पैसा लगाया है? इस पर एक्ट्रेस ने कहा था कि एक्सक्यूज मी, ये आपसे किसने कहा था। क्योंकि इसके लिए एक्ट्रेस ने खुद ही फंड किया था।

ऐसे में अब संदीप रेड्डी वांगा से विवादों के बीच दीपिका पादुकोण के इसी वीडियो पर एक फैन ने तमन्ना भाटिया का लाइक देख लिया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर कयास लगाए जाने शुरू हो गए कि तमन्ना एक्ट्रेस को सपोर्ट कर रही हैं। मीडिया में खबरें भी चलने लगी। मामले को बढ़ता देख ‘ओडेला 2’ की एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी फोटो शेयर की और इसके साथ कैप्शन लिखा, ‘क्या इंस्टाग्राम ये पता लगा सकता है कि वो खुद ही पेज कैसे लाइक करता है? क्योंकि कुछ लोग ऐसी खबर बना रहे हैं और सच में मेरे पास काम करने को है।’

Tamannaah Post

संदीप रेड्डी वांगा वर्सेज दीपिका पादुकोण

गौरतलब है कि दीपिका के फिल्म ‘स्पिरिट’ छोड़ने के बाद डायरेक्टर संदीप की एक पोस्ट चर्चा में रही थी, जिसमें उन्होंने बिना नाम लिया फेमिनिज्म पर कटाक्ष किया था। इस पर एक्ट्रेस ने भी जवाब दिया था। डायरेक्टर ने एक्स पोस्ट में बिना किसी का नाम लिए लिखा था, ‘जब मैं किसी अभिनेता को कहानी सुनाता हूं तो मैं उस पर 100% भरोसा करता हूं। हमारे बीच एक अनकहा एनडीए (Non Disclosure Agreement) होता है। लेकिन ऐसा करके, आपनी पर्सनैलिटी के बारे में बता दिया।’

संदीप आगे लिखते हैं, ‘एक युवा एक्टर को नीचा दिखाना और मेरी कहानी को बाहर निकालना, क्या यही आपका नारीवाद है? एक फिल्म निर्माता के तौर पर, मैंने अपने क्राफ्ट के पीछे सालों तक कड़ी मेहनत की है और मेरे लिए, फिल्म निर्माण ही सबकुछ है। आपको ये नहीं समझ आया। आपको ये समझ नहीं आएगा और आपको ये कभी भी समझ में नहीं आएगा। ऐसा करो…. अगली बार पूरी कहानी बोलना… क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता #dirtyPRgames मुझे ये कहावत बहुत पसंद है, खुंदक में बिल्ली खंभा नोचे।’

दीपिका पादुकोण ने दिया जवाब

वहीं, इसके बाद दीपिका पादुकोण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वो कहती हैं कि उनको लगता है जो चीज उनको संतुलित रखती है वो है सच्चाई के साथ रहना। भरोसेमंद बनी रहना और जब भी उन्हें मुश्किल परिस्थितियों का सामना करना पड़ता तो वो अपने अंदर की आवाज को सुनती हैं और फैसला लेती हैं। उनका मानना है कि वो अपने फैसले पर कायम रहती हैं, जिसकी वजह से उन्हें सुकून भी मिलता है। दीपिका का ये वीडियो मंगलवार की शाम लग्जरी ज्वेलरी ब्रैंड कार्टियर के एक हाई-प्रोफाइल इवेंट का है। इस दौरान उन्होंने अपने आसपास होने वाले विवाद और पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को बैलेंस करने के बारे में बात की। अब उनके इसी स्टेटमेंट को संदीप के कटाक्ष का जवाब माना जा रहा है।

संदीप रेड्डी वांगा के ‘अनप्रोफेशनल’ और ‘डर्टी पीआर गेम’ रिमार्क के बीच दीपिका पादुकोण का बयान आया सामने: मैं बस अपने मन की…