‘बाहुबली’, ‘स्त्री 2’ और ‘लस्ट स्टोरीज 2’ जैसी कई फिल्मों में नजर आ चुकीं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया अक्सर अपने काम को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती हैं। लोगों को एक्टिंग के साथ-साथ मूवीज में उनका आइटम नंबर देखना भी काफी पसंद है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि एक्ट्रेस इन दिनों अभिनय से ज्यादा फिल्मों में अपने डांस परफॉर्मेंस को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं।
अब तमन्ना से जुड़ी एक खबर सामने आई है, जो उनके न्यू इयर परफॉर्मेंस में ली गई फीस से जुड़ी है। दरअसल, हाल ही में तमन्ना भाटिया 31 दिसंबर, 2025 को गोवा के एक क्लब में रखे गए न्यू ईयर इवेंट में शामिल हुई। इस इवेंट में अभिनेत्री ने शानदार परफॉर्मेंस दी और इसके बदले करोड़ो की भारी-भरकम फीस भी चार्ज की, जिसे सुनने के बाद बहुत से लोगों को झटका लग सकता है।
तमन्ना ने चार्ज किए करोड़ों रुपये?
हाल ही में तमन्ना भाटिया का सोशल मीडिया पर डांस करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। उस वीडियो में अभिनेत्री ब्लू कलर के आउटफिट में धमाकेदार परफॉर्मेंस देते हुए नजर आई थीं। यह वीडियो उसी गोवा के बागा बीच स्थित लास ओलास बीच क्लब का है, जिसमें न्यू ईयर पार्टी का आयोजन हुआ।
यहां तमन्ना ने सोनम बाजवा के साथ स्टेज शेयर किया और ‘आज की रात’ गाने पर परफॉर्म किया। सिर्फ इतना ही नहीं, इसके लिए एक्ट्रेस ने करोड़ों रुपये चार्ज किए हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना ने 1 मिनट की परफॉर्मेंस के लिए लगभग 1 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। अब उनकी इस फीस की हर जगह चर्चा हो रही है। हालांकि, इसे लेकर न तो एक्ट्रेस ने और न ही उनकी टीम ने कोई ऑफिशियल कन्फर्मेशन दी है, लेकिन फिलहाल इसकी खूब चर्चा हो रही है।
तमन्ना भाटिया का वर्क फ्रंट
अभिनेत्री के काम की बात करें, तो वह जल्द ही ‘ओ रोमियो’, ‘रेंगर’ और रोहित शेट्टी की फिल्म अनटाइल्टड में नजर आएंगी। इनमें से कई फिल्मों की शूटिंग चल रही है। वहीं, ‘ओ रोमियो’ की शूटिंग पूरी हो गई है।
