45 वर्षींय बॉलीवुड एक्ट्रेस तब्बू कई हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलगू, मलयालम, मराठी और बंगाली फिल्मों में काम कर चुकी हैं। तब्बू का पूरा नाम तबस्सुम हाशमी है। 4 नवंबर 1971 को पैदा हुईं तब्बू तब छोटी ही थीं, जब उनके माता-पिता का तलाक हो गया। फिल्म चीनी कम में चिकन बिरयानी को पसंद करती दिखाई गईं तब्बू असल जिंदगी में शुद्ध शाकाहारी हैं। फिल्मों में तब्बू के किरदारों की बात करें तो तब्बू ने ढेरों भाषाओं की फिल्मों में तमाम तरह के किरदार निभाए हैं। हालांकि एक तथ्य यह भी है कि तमाम तरह के किरदार निभाने के बावजूद तब्बू ने कभी भी अपनी हेयर स्टाइल के साथ कोई एक्सपेरिमेंट नहीं किया। तकरीबन सभी फिल्मों में उनके बाल लंबे और घने दिखाए गए हैं।
तब्बू को बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा निकनेम्स वाली एक्ट्रेस के तौर पर भी जाना जाता है। टैब्स, टुब्स, टब्बी से लेकर बॉलीवुड स्टार्स उन्हें टॉब्लर और टॉब्लरेंस नाम तक से बुलाते हैं। यहां तक कि उनकी ईमेल आईडी भी उनके असल नाम से नहीं बल्कि उनके निकनेम से बनी है। तब्बू ने कभी भी मीडिया में खुले तौर पर इस बात का जिक्र नहीं किया है, लेकिन वह फिटनेस को लेकर बहुत संजीदा हैं और रोज योगा करती हैं और जिम जाती हैं। तब्बू कभी भी फिल्मों में रोने धोने वाली सीन बिना ग्लिसरीन के इस्तेमाल के नहीं कर पाती हैं। तब्बू की मां एक टीचर थीं, और पहले वह उन्हीं के साथ हैदराबाद में रहा करती थीं। जहां तक उनके बॉलीवुड में आने का सवाल है तो उनकी शुरुआती कुछ फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई थीं। जिसके बाद उन्होंने खुद को बेहतर किया और उनकी पहली हिट फिल्म पर्दे पर हम नौजवान रिलीज हुई।