Javed Akhtar: मुंबई में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बीएमसी लगातार काम में जुटी हुई है। ऐसे में मुंबई BMC के काम को सराहने के लिए जावेद अख्तर ने एक पोस्ट किया था। इस कड़ी में फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस पोस्ट को देख कर कमेंट कर डाला। जिसमें अशोक ने जावेद अख्तर से सवाल किया कि उन्होंने बीएमसी के काम को लेकर तो रिएक्शन दिया लेकिन अभी तक उन्होंने तबलीगी जमात को लेकर अपने मुंह से एक भी शब्द नहीं निकाला। हालांकि जावेद ने अशोक के इस ट्वीट का रिप्लाई भी किया।
अशोक पंडित ने कहा-‘सर मुंबई में जो काबिल-ए-तारीफ काम मुंबई बीएमसी ने किया उसकी प्रशंसा के लिए मैं आपकी सराहना करता हूं। लेकिन मुझे अभी भी इंतजार है कि आप तबलीगी जमात के लिए भी कुछ कहेंगे। मुझे यकीन है आपने मुरादाबाद का सीन जरूर देखा होगा, वो कुछ विचलित करने वाले विजुअल आपने देखे होंगे। इस अटैक पर ये क्रिमिनल साइंस क्यों?’
इसके जवाब में जावेद अख्तर ने लिखा-‘अशोक जी सीधी बात करिए। क्या आप जो मुझे बरसों से जानते हैं ये सोचते हैं कि मैं कम्यूनल हूं? कोई और पूछता, तो पूछता आप जो मेरे दोस्त हैं क्या आप नहीं जानते कि मेरा तबलीगी जमात जैसी हर संस्था चाहे मुस्लिम या हिंदू के बारे में क्या सोचना है?’
https://twitter.com/ashokepandit/status/1250819690194071553
इस पर अब लोगों ने भी रिस्पॉन्स करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने कहा- जावेद जी सीधी बात, नो इमोशनल रिस्पॉन्स। आप साफ शब्दों में कुछ क्यों नहीं कहते है? डॉक्टरों, नर्स, पुलिस को मारना थूक फेंकना सही है?’
इसके बाद जावेद ने जवाब देते हुए लिखा-‘तो सुनिए सीधी बात। मैंने जिस कम्यूनिटी में जन्म लिया है उसके सारे कम्यूनल ग्रुप्स को हजार बार कंडेम किया है। ये वो काम है जो आपने जिंदगी में एक बार भी नहीं किया है। आर किस मुंह से मुझसे सवाल करते हैं।’
इस पर फिर अशोक पंडित का जवाब सामने आया-‘सर मैं आपको जानता हूं और आपकी दिल से इज्जत भी करता हूं औऱ इसलिए हैरान हूं कि आपने अब तक तबलीगी जमात को पब्लिकली क्यों नहीं लताड़ा। गलत चीजों के खिलाफ आवाज उठाना तो आप से ही सीखा है। इन आतंकवादियों पर आपकी खामोशी थोड़ी बहुत खा गई।’
Ashoke ji , seedhi baat kijiye . Kya aap jo mujhe barsoN se jante hain yeh sochte hain ke maen communal hoon . Koi aur poochta to poochta aap jo meray dost hain kya aap nahin jaante ke mera TJ jaisi her sanstha chahe Muslim ho ya Hindu ke baare mein kya sochna hai
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 16, 2020
जावेद अख्तर ने फिर जवाब में कहा- ‘ए बात तो मेरी तुम्हारे जैसों को खटकती है। एक मैं हिंदू औऱ मुसलमान दोनों को लेकर जो चलता है उसके खिलाफ आवाज उठाता हूं। एक लोग दो मुझे काफिर कहते हैं दूसरे जेहादी। जब तक दोनों तरफ से गाली आ रही है तो मुझे यकीन है कि मैं कुछ ठीक ही कर रहा हूं।’
To suniye seedhi baat maen nay jis community mein janam liya hai uss ke saare bigots or communal groups ko hazar baar condemn kiya hai . Eh voh kaam hai jo aap ne zindagi mein eik baar bhi nahin kya hai . Aap kis moonh se mujh se sawal karte hain
— Javed Akhtar (@Javedakhtarjadu) April 17, 2020