Swara Bhaskar: भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में हर रोज इजाफा हो रहा है। मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। इस बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश को संबोधित किया और लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया। कोरोना वायरस और लॉक डाउन के मुद्दे पर सोशल मीडिया पर भी तमाम सियासत देखने को मिल रही है।

इसी मसले पर लेखिका और सामाजिक कार्यकर्ता मधु किश्वर और एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ट्विटर पर आमने-सामने दिखीं। शुरुआत मधु किश्वर के एक ट्वीट से हुई। उन्होंने ट्वीट किया, ”मैं तो यह सोच कर कांप जाती हूं कि भारत का क्या होता अगर ‘पप्पू’ जैसा प्रधानमंत्री होता और स्वरा भास्कर उनकी कैबिनेट में हेल्थ मिनिस्टर और बरखा दत्त होम मिनिस्टर होतीं”।

किश्वर ने आगे लिखा, ‘वे अब तक तबलीगियों को गले लगाने का कैंपेन शुरू कर चुके होते और लोगों बता रहे होते की सांप्रदायिक हिंसा के खिलाफ लड़ाई से कोरोना वायरस अपने आप खत्म हो जाएगा…’।

मधु किश्वर के इस ट्वीट पर स्वरा भास्कर ने भी पलटवार किया और उन्हें नफरती करार दे दिया। एक्ट्रेस ने ट्वीट किया, ‘कैसी अजीब फैंटेसी है…नफरत आंटी की दवाइयां लाओ…’। मधु किश्वर और स्वरा भास्कर के इस ट्वीटर वॉर में तमाम यूजर्स भी कूद पड़े। सत्यम नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा- ‘सारी दवाइयां तो अमेरिका भेज दी… इन्हें क्या देंगे’। एक अन्य यूजर ने स्वरा भास्कर को नसीहत देते हुए लिखा, ‘दूसरों पर छींटाकशी करने और नफरती करार देने से पहले खुद के काम देखो…’।

बता दें कि भारत में कोरोना वायरस के बढ़ते पॉजिटिव केसेज के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया और कहा कि लॉक डाउन को 3 मई तक बढ़ाया जा रहा है। तमाम राज्य सरकारों ने भी इसका सुझाव दिया था। इससे पहले कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए पीएम ने 21 दिनों के लॉक डाउन का ऐलान किया था, जो कल समाप्त हो रहा है।