Tablighi Jamaat : देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है और मरने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में शिरकत करने वाले तमाम लोग भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर तबलीगी जमात के कार्यक्रम को लेकर आलोचना का दौर जारी है। इस बीच एक्टर मनोज जोशी ने भी एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें तबलीगी जमात और आरएसएस का जिक्र है।

अपने पोस्ट में एक्टर ने लिखा- ‘मैं जब भी RSS का नाम लेता हूं कुछ लोग मेरी टाइमलाइन पे तब्लीगियों जैसा व्यवहार करने लगते हैं। ऐसा क्यों भाई?’ एक्टर के इस ट्वीट को देख कर कई लोग उनके ट्वीट का जवाब देने आगे आ गए। एक यूजर ने लिखा-‘बेरोज़गारी का असर दिमाग पे हो गया है इसके।’ तो किसी ने लिखा-‘आप सिर्फ लाइट में आने के लिए ट्वीट करते हो ..! ना ही आपको Rss से कुछ लेना और ना ही तब्लीग से।’

एक यूजर लिखता-‘ इसका मतलब आपमें संघी कीड़ें ज्यादा हो गए हैं।’ एक यूजर ने जवाब दिया- ‘RSS राष्ट्रभक्ति का मंदिर है। मंदिर की बात तो भक्त ही कर सकते है, भूत-प्रेत नही। भूत-प्रेतों को तो मंदिर के नाम से ही डर लगने लगता है।’ तो कोई बोलता- ‘इसलिए आप लोगों को अंधभक्त कहा जाता है, अगर RSS राष्ट्रभक्ति का मंदिर है। तो ये लोग घर पर क्यों बैठे हैं, कोरोना संक्रमित की सेवा करने क्यों नहीं जाते ताली थाली और दिया बाती लेकर।’

तो किसी ने तंज कंसते हुए लिखा- ‘असल में होता ये है कि जब आप RSS का नाम लेते हैं तो उसके साथ ही आपके पीछे से एक रोयेंदार झाड़ूनुमा लंबी सी पूंछ बाहर निकल कर पटपटाने लगती है। उसे देखकर वो मोरपंख वाले बाबा याद आते हैं सबको। और फिर लोग आपको बाबा समझ आपसे मन चाही मन्नत पूरी करवाने के चक्कर में तब्लीगी बन जाते हैं।’ एक यूजर ने लिखा- ‘जरूरी नहीं की धरती हिलने से हीं भूकंप आए, कुछ लतखोर थूक कर भी हड़कंप मचा सकते हैं।’