मशहूर तबला वादक जाकिर हुसैन का 73 साल की उम्र में निधन हो गया है। उनके निधन से हर कोई बेहद दुखी हुआ। इसी बीच सरकार को निशाने पर रखने वालीं लोक गायिका नेहा सिंह राठौर का एक ट्वीट जमकर वायरल हुआ। जिसमें वो जाकिर हुसैन को श्रद्धांजलि दे रही हैं, लेकिन उनका तरीका जरा अलग है। उन्होंने यहां हिंदू मुस्लिम वाले एंगल से ट्वीट किया है, जिसपर लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। वहीं कुछ उनके ट्वीट को सही बता रहे हैं।
नेहा सिंह राठौर ने जाकिर हुसैन का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो तबले से शिवजी का डमरू बजा रहे हैं। इसके साथ कैप्शन में नेहा ने लिखा, “तबले से शिव का डमरू बजाने वाला ये मुसलमान विदा हो गया। अलविदा उस्ताद!”
नेहा के ट्वीट पर तमाम लोगों ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने लिखा, “उस्तादों से सीखा जाता है किसी धरम के लिए उक्साया नहीं जाता नेहा।” नितेश मिश्रा ने लिखा, “लेकिन कुछ लोगों को तो शिव जी के नाम से ही दिक्कत हो रही है।” एक ने लिखा, “लेकिन कुछ लोगों को तो शिव जी के नाम से ही दिक्कत हो रही है।”
बता दें कि जाकिर हुसैन पिछले दो हफ्ते से सैन फ्रांसिस्को के अस्पताल में भर्ती थे। उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां 16 दिसंबर की तड़के सुबह निधन हो गया था। उनके परिवार द्वारा जारी बयान के अनुसार, हुसैन का निधन इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (idiopathic pulmonary fibrosis) के कारण हुई।
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस (आईपीएफ) फेफड़ों की एक बीमारी है, जिसमें फेफड़ों की वायु कोशिकाएं जख्मी हो जाती हैं, जिससे वे नष्ट हो जाती हैं। इसके परिणामस्वरूप सांस फूलना, लगातार खांसी, वजन कम होना और अन्य संबंधित लक्षण दिखाई देते हैं। आईपीएफ की समस्या पुरुषों और धूम्रपान करने वालों में अधिक पाई जाती है। जाकिर हुसैन से जुड़ी खबर के लिए यहां क्लिक करें…
