Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की बेहतरीन जोड़ी मिस्टर एंड मिसेज सोढ़ी यानी गुरुचरण सिंह और जेनिफर बंसिवाल की जोड़ी को ऑनस्क्रीन खूब पसंद किया जाता है। लेकिन जेनिफर बंसिवाल ‘सोढ़ी’ की नहीं बॉबी की ‘रियल’ लाइफ वाइफ हैं। बॉबी जेनिफर के पति हैं। जेनिफर के हसबेंड का असली नाम है मयूर बंसिवाल।
मयूर बंसिवाल पेशे से एक एक्टर और फोटोग्राफर हैं। मयूर और जेनिफर दोनों एक ही इंडस्ट्री से हैं ऐसे में उनका तालमेल बहुत शानदार है। तारक मेहता शो में जेनिफर जितनी क्यूट और प्यारी वाइफ बनी नजर आती हैं, असल जिंदगी में भी एक्ट्रेस वैसी ही हैं। शो में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस जेनिफर की इंटर रिलीजन मैरेज हुई थी। जेनिफर औऱ मयूर ने धर्म की दीवार को लांघ कर के शादी रचाई थी।
जेनिफर औऱ मयूर दोनों अपनी जिंदगी में बेहद खुश हैं। मयूर और जेनिफर की एक बेटी है लेकिशा बंसिवाल। दोनों ने साल 2001 में ब्याह रचाया था। जेनिफर के पिता पारसी हैं और मां क्रिश्चिन। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में बॉलीवुड फिल्म ‘हल्ला बोल’ से की थी।
इस फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn) मेन लीड में थे। इस फिल्म में असित मोदी ने जेनिफर को देखा था। इसके बाद जेनिफर को ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काम करने का मौका मिला। इस शो में रौशन कौर सोडी के किरदार में जेनिफर को बहुत पसंद किया गया।
शो में सोढ़ी की पत्नी एक पारसी फैमिली से बिलॉन्ग करती हैं। ऐसे में उन्हें इस रोल के लिए ज्यादा मेहनत नहीं लगी क्योंकि वह पारसी एक्सेंट जानती हैं। उनकी पारसी लैंग्वेज स्किल्स ने इस रोल के लिए जेनिफर को काफी मदद दी। इसके बाद जेनिफर पब्लिक में इस रोल को लेकर हिट हो गईं।
