तारक मेहता का उल्टा चश्मा के फैंस दया बेन को शो में हर रोज याद करते हैं। ऐसे में कई फैंस सोशल मीडिया पर दिशा वकानी से उनकी वापसी का सवाल करते हैं, तो वहीं TMKOC मेकर्स से भी लोग पूछते रहते हैं कि ‘दया बेन’ की वापसी शो में कब होगी। सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की ‘दयाबेन’ की एक्टिंग करती दिख रही है।

वीडियो में एक स्कूल गर्ल दया बेन की हू-ब-हू नकल उतारती है, वहीं आस पास लड़की के दोस्त उसके एक्ट को देख कर खूब हंसते हैं। दया बेन बनकर एक्ट करने वाली लड़की मस्ती में कहती है- ‘टप्पू के पापा का एक और किस्सा सुनाती हूं, माधवी भाभी जब आप पापड़ बनाती हैं ना तो टप्पू के पापा उनका क्या करते हैं? पता है आपको? अरे बबीता जी आप भी सुनिएगा। अरे अय्यर भाई आप भी सुनिएगा।’

इसके बाद वीडियो में जो लड़की करके दिखाती है उससे आसपास खड़े दोस्त खिलखिला उठते हैं। लड़की दया बेन के स्टाइल में जेठालाल के बारे में बताती है- ‘हां तो वो क्या करते हैं ऐसे पापड़ लेते हैं और उसमें प्याज टमाटर, धनिया, गर्म मसाला, कभी कभी तो जलजीरा भी मंगाते हैं मुझसे बोले..। फिर वो उसे छिड़क कर उसमें थोड़ा सा दही डालते हैं। फिर गपागप खा जाते हैं। बोलो..मना किया है तला हुआ मत खाओ, पर मेरी सुनता कौन है?’ देखें वीडियो:-

इस वीडियो को देख कर ढेरों लोगों के रिएक्शन सामने आने लगे। किसी ने कहा कि ये लड़की तो बिलकुल दया भाभी की तरह बोल रही है। तो किसी ने लड़की की तारीफ करते हुए कहा- आपका भविष्य उज्जवल है। एक यूजर बोला कि- अरे कोई मेकर्स को बोलो कि दया भाभी की पोस्ट पर इनको नौकरी देदो।

तारक मेहता शो में ‘दयाबेन’ के कैरेक्टर से दिशा वकानी ने अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है। हालांकि, 2017 से ‘दयाबेन’ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो से गायब हैं।

दरअसल, दिशा वकानी ने अपनी प्रेग्नेंसी के कारण शो को छोड़ दिया था। दिशा को लेकर इस बीच कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं। जिसमें कहा गया था कि दिशा शो में वापस नहीं आएंगी। 

दया बेन के किरदार में लोग इस कदर दिशा वकानी के आदि हो गए कि शो छोड़ने के चार साल बाद तक भी उनके शो में वापस आने की राह देख रहे हैं।