तारक मेहता का उल्टा चश्मा के पॉपुलर एक्टर घनश्याम नायक ‘नट्टू काका’ बन कर फैंस को खूब एंटरटेन करते हैं। छोटे पर्दे के अलावा यही जलवा उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म हम दिल दे चुके सनम में भी बिखेरा था। इतना ही नहीं फिल्म के सेट पर भी एक्टर घनश्याम नायक सबके पसंदीदा थे। खास बात ये है कि ऐश्वर्या राय के साथ भी घनश्याम नायक का एक खास रिश्ता बन गया था।
एक्टर घनश्याम खुद बताते हैं कि फिल्म हम दिल दे चुके के सेट पर ऐश्वर्या राय से उनकी काफी अच्छी बातचीत होती थी। इतना ही नहीं ‘नट्टू काका’ ने तो ऐश्वर्य़ा राय को ‘भवाई’ तक सिखाया है। घनश्याम नायक ने एक बार बताया था कि उन्होंने ऐश्वर्य़ा को गुजरात का प्रसिद्ध नृत्य भवाई सिखाया था। ज्ञात हो, फिल्म हम दिल दे चुके सनम फिल्म में एक सीन आता है जहां एक्ट्रेस सलमान खान को भवाई डांस करके बताती हैं।
ईटाइम्स को दिए इंटरव्यू में नट्टू काका ने बताया कि उन्हें याद है फिल्म हम दिल दे चुके सनम की शूटिंग के वक्त उन्होंने ऐश्वर्या को डांस सिखाया था। तब ऐश्वर्या नई-नई इंडस्ट्री में आई थीं।
घनश्याम नायक ने बताया था– ‘फिल्म के सेट से ऐसी बहुत सी यादें हैं, ऐश्वर्या तब बॉलीवुड में नई आई थीं। वो बहुत अच्छी और नेकदिल हैं। मुझे उन्होंने बहुत सम्मान दिया। मैंने उन्हें गुजराती में भवाई सिखाई थी। ऐसे में उन्होंने मेरे पैर छुए और आशीर्वाद लिया।’
उन्होंने आगे कहा था- ‘मैं संजय लीला भंसाली के बहुत करीब रहा हूं। पूरा सेट मुझसे बहुत प्यार करता था और सम्मान देता था। इस फिल्म की मेकिंग के दौरान मैंने फिल्म डायरेक्टर की बहुत मदद की।’
तारक मेहता के कलाकार बताते हैं- ‘सलमान खान तो अभी भी मुझे विट्ठल काका कहकर पुकारते हैं। वह जब भी मुझसे मिलते हैं बहुत विनम्र भाव से मिलते हैं। वह अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए हमारे तारक मेहता शो में आते रहे हैं। वह वहां भी मुझे विट्ठल काका कहकर ही पुकारते हैं। जहां भी मिलता हूं वह मुझे गले लगा लेते हैं।’
बताते चलें, 77 साल के घनश्याम नायक कैंसर से जूझ रहे हैं। अपनी बीमारी के बारे में उन्हें अप्रैल महीने में पता चला था। ऐसे में वह अपना इलाज करवा रहे हैं। इस बारे में ‘नट्टू काका’ के बेटे ने फैंस को जानकारी दी थी।

