Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की पूरी टीम सोनी टीवी पर आ रही है। जी हां, जेठालाल ने इस बारे में खुद बताया है। इतना ही नहीं शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने भी इस बारे में बताया कि वह कब और किस मकसद से पूरी टीम लेकर आ रहे हैं। सोनी के इंस्टाग्राम से एक पोस्ट सामने आया है जिसमें जेठालाल के साथ असित मोदी और पूरी टीम खड़ी दिखती है।

जेठा इस दौरान बताते हैं- ‘नमस्कार दोस्तों, इंडियाज मोस्ट वॉन्टेड शो…’ तभी बबीता जी जेठा जी को टोकती हैं। दरअसल, यहां जेठालाल बोलने में मिस्टेक कर देते हैं। बबीता जी जेठालाल को करेक्ट करते हुए कहती हैं-‘जेठा जी मोस्ट वॉच्ड शो।’ जेठालाल यानी दिलीप जोशी बोलते हैं- ‘ओह! सॉरी सॉरी हां.. इंडियाज मोस्ट वॉच्ड शो.. तारक मेहता का उल्टा चश्मा आ रहा है…’ तभी असित मोदी कहते हैं- IBD में।

जेठा पूछते हैं ये आईबीडी-आईबीडी क्या है? तभी पूरी TMKOC की टीम चिल्लाते हुए कहती है- इंडियाज बेस्ट डांसर। इस पर जेठालाल पूछते हैं- कभी आ रहे हैं? तो असित मोदी बताते हैं- शनिवार औऱ रविवार को रात 8 बजे। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया है- ‘होगा डांस, मस्ती और हंगामा बेशुमार। जब मिलेगा इंडियाज मोस्ट वॉच्ड शो से इंडियाज मोस्ट लव्ड परिवार। जी हां, मिलें तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गोकुलधाम फैमिली से।’

इस वीडियो को देख कर फैंस कहते नजर आए- अभी से हंसी कंट्रोल नहीं हो रही, आगे क्या होगा। तो किसी ने कहा- मैं इस एपिसोड को लेकर काफी एक्साइटेड हूं। तो कोई बोला- जेठा जी बस आपके लिए मैं देखूंगी ये एपिसोड। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो दर्शकों का फेवरेट शो है। टीआरपी के मामले में भी ये शो हमेशा आगे ही रहता है। ऐसे में फैंस अब इंडियाज बेस्ट डांसर के इस एपिसोड का भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।