सब टीवी का सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय दर्शकों के बीच बेहद पॉपुलर है। इस सीरियल के किरदार मास्टर भिड़े को भी दर्शक खूब पसंद करते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में आत्माराम तुकाराम भिड़े का किरदार मंदार चंदवादकर निभाते हैं। मंदार चंदवादकर ने कई हिन्दी और मराठी सीरियल्स में भी काम किया पर उन्हें असली पहचान सब टीवी के ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से मिली।

भिड़े के नाम से ही पॉपुलर हैं मंदार चंदवादकर

टीवी पर्दे के अलावा रियल लाइफ में भी मंदार चंदवादकर मास्टर भिड़े के नाम से ही प्रसिद्ध हैं। मंदार चंदवादकर ने बीबीसी हिन्दी से एक इंटरव्यू में कहा था,’ पिछले 10 सालों में मेरी पहचान मास्टर भिड़े के नाम से हो गई है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल ने मेरा दूसरा नामकरण किया है,2008 में मेरा दूसरा नाम रखा गया आत्माराम तुकाराम भिड़े और इसी नाम से लोग मुझे जानते,पहचानते हैं। ‘

भिड़े नाम से ही आते हैं बिल

मंदार के साथ भिड़े नाम इस तरह जुड़ गया है कि असल जिंदगी में भी उनके किराना और धोबी के बिल भी भिड़े के नाम से ही आते हैं।
मंदार ने इस इंटरव्यू में बताया था,’ मेरे जो किराना और धोबी के बिल आते हैं उनपर भिड़े नाम ही लिख आता है, मंदार नाम से तो कोई जानता ही नहीं। लोगों को मंदार के नाम से मेरा घर का पता भी मालूम नहीं है, पर भिड़े के नाम से सब घर का पता बता देते हैं।’

सोसायटी के सेक्रेटरी बनने का भी आ चुका है ऑफर

‘तारक मेहता के उल्टा चश्मा में’ मास्टर भिड़े सोसायटी के सेक्रेटरी हैं। असल जिंदगी में भी उन्हें सोसायटी का सेक्रेटरी बनने के ऑफर आ चुके हैं। इसके अलावा सोसायटी के लोग उन्हें बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का भी ऑफर देते हैं।

मैकेनिकल इंजीनियर रहे हैं मंदार चंदवादकर

मंदार चंदवादकर पेशे से मैकेनिकल इंजीनियर रहे हैं। टीवी पर्दे पर आने से पहले ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के भिड़े ने दुबई में तीन साल तक नौकरी भी की, पर एक्टिंग के लिए उन्होंने इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी। मंदार ने इंटरव्यू में बताया था,’ बचपन से ही मेरे अंदर थियेटर का जुनून था। मैने निरंतरता रखते हुए अपने जुनून को फॉलो किया फिर यह सब हासिल हुआ।’