20 August, Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Preview: शो तारक मेहता का उल्टा चश्म में सोनू जल्द ही वापस दिखाई देगी। टप्पू सेना की सदस्य और भिड़-माधवी की बेटी सोनू की वापसी की खुशी में टप्पू सेना खूब झूम रही है। आज के एपिसोड में गोगी, गोली और टप्पू तीनों अपनी दोस्त के आने का इंतजार करते दिखाई देंगे। ऐसे में एक वीडियो सामने आया है जिसमें गोगी टप्पू और गोली तीनों सोनू के वापस आने की बात करते दिख रहे हैं।
वीडियो में गोगी उछलता हुआ आता है और कहता है कि ‘अरे सोनू वापस आ ही है ये सुनके तो मेरी मार्निंग गुड हो गई है। ऐसे में बाकी फ्रेंड्स भी हां में हां मिलाते हैं।’ इतने में टप्पू बोलता है- ‘फ्रेंड हमारी मॉर्निंग तो तब गुड होगी जब हम भिड़े अंकल और माधवी आंटी को रत्नागिरी जाने से रोक पाएंगे।’ इस पर गोगी फिर रिएक्ट कर बोलता है कि हम लोग माधवी आंटी और भिड़े अंकल के घर के दरवाजे पर खड़े होकर उन्हें रोकेंगे तो उन्हें शक हो जाएगा।
इस पर गोली उसे टोकते हुए कहता है कि अरे यार गोगी तू शब्दों का मतलब क्यों निकाल रहा है? इसके बाद सब गोगी को बताते हैं कि उन्हें मिलकर बहुत स्मार्टली आंटी अंकल को रोकना होगा। इसके बाद टप्पू सेना अपना एक धांसू प्लान बनाती है। अब क्या है वो प्लान ये तो जानने के लिए आज का एपिसोड देखना होगा, तभी पता चल पाएगा।
क्या टप्पू सेना भिड़े और माधवी को रत्नागिरी जाने से रोक पाएंगे। अगर ये दोनों गोकुलधाम सोसाइटी से आज बाहर चले गए तो सोनू का सरप्राइज खराब हो जाएगा। सोनू अपने माता पिता को सरप्राइज देने के लिए आ रही है। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि ये सरप्राइज पाकर माधवी और भिड़े कैसे रिएक्ट करते हैं।