Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा में शो के मुख्य किरदारों में से एक तारक मेहता और अंजलि की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। शो में तारक और अंजलि के बीच भरपूर प्यार दिखाया गया है लेकिन एक बार उनके बीच कुछ ऐसा हो जाता है जिसके चलते उनके रिश्ते में दरार आ जाती है। शो के एपिसोड नंबर 1180 में दिखाया गया था कि अंजलि को तारक मेहता के व्यवहार में काफी बदलाव नजर आता है और जब वह अपने पति पर नजर रखती है तो उसको पता चलता है कि उसका चक्कर बाहर किसी महिला से चल रहा है।
अंजलि बेहद दुखी होती है और वह सारी सच्चाई दयाबेन को बताती है। दयाबेन और अंजलि जेठालाल की दुकान पर जाकर उससे मिलने का फैसला करते हैं। अंजलि जेठालाल को सारी बात बताती है। जेठालाल को इस बात पर यकीन नहीं होता कि उसका परम मित्र तारक मेहता ऐसा कर सकता है। अंजलि, जेठालाल से सच्चाई पता करने के लिए कहती है। जेठालाल, तारक मेहता को फोन करता है और उससे सच्चाई जानने की कोशिश करता है लेकिन तारक मेहता उसकी बातों को बिना सुने उसका फोन काट देता है।
जेठालाल सच्चाई पता करने के लिए तारक मेहता के ऑफिस जाने का फैसला करता है। इस बीच तारक लगातार उससे झूठ बोल रहा होता है। जेठालाल को तारक के ऑफिस में पता चलता है कि वह किसी लड़की के साथ निकल चुका है। जेठालाल काफी शॉक होता है और घर आकर सभी लोगों को यह बात बताता है। जेठालाल के पिता काफी ज्यादा गुस्सा होते हैं और तारक को तुरंत उनसे मिलने का आदेश सुनाते हैं। तारक मेहता को चंपकलाल के गुस्से का पता चलता है और वह जेठालाल के घर जाने का फैसला करता है।
जेठालाल के घर जाकर जब सब लोग उसपर शक कर रहे होते हैं तब तारक सभी लोगों को उस लड़की से मिलवाने का फैसला करता है। तारक मेहता पत्नी अंजलि, जेठालाल और चंपकलाल के साथ उस लड़की के घर पहुंचता है। वहां पहुंचकर सभी लोगों को पता चलता है कि वह लड़की जिसपर अंजलि शक कर रही होती है असल में तारक उसे अपनी छोटी बहन मानता है और उसे मुसीबत से बचाने के लिए ऐसा कर रहा होता है। बाद में जेठालाल और अंजलि को अपनी गलती पर काफी पछतावा होता है।

