Disha Vakani TMKOC: छोटे पर्दे का फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 16 साल से टीवी पर राज कर रहा है। इसकी कहानी और किरदार लोगों को काफी पसंद आते हैं, यही वजह है कि पिछले काफी समय से यह टीआरपी में भी कई शो को टक्कर देते हुए नंबर 1 पर अपनी जगह बनाए हुए है। हालांकि, बीते कुछ सालों से इस शो में काफी उथल-पुथल देखने को मिली। इसके कई स्टार्स शो छोड़ गए, तो कुछ ने निर्माता पर गंभीर आरोप लगाए।

वहीं, काफी समय से लोग शो में ‘दयाबेन’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस दिशा वकानी का भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में वापस आने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, हर बार खबर आई कि वह नहीं आएंगी, वहीं मेकर्स ने भी कुछ नए ऑडिशन लिए। अब एक बार फिर शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने इस मुद्दे पर बात की है। उन्होंने ‘दयाबेन’ के किरदार और दिशा की वापसी पर बात की है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का 3-मंजिला आशियाना ‘नवाब’: पर्सनल थिएटर, लग्जरी जिम के बीच बसी है गांव की खुशबू

दिशा को लेकर क्या बोले असित

हाल ही में टाइम्स ऑफ इंडिया टीवी को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, “दिशा ने वाकई शो में एक अमिट छाप छोड़ी है और उन्हें टीवी पर देखे हुए 8 साल हो गए हैं। फिर भी उनका किरदार दर्शकों के दिलों में जिंदा है। हालांकि, उन्हें वापस लाना (दिशा) आसान नहीं है। इसके लिए समय और सही परिस्थितियों की जरूरत होती है। मैं खास तौर से कहानी कहने पर ध्यान केंद्रित करता हूं।

जब कहानी मजबूत होती है, तो दर्शक स्वाभाविक रूप से उसमें रम जाते हैं और किसी किरदार की अनुपस्थिति उतनी अखरती नहीं है। यह शो हमेशा अपनी कहानी से प्रेरित रहा है। जब तक हम कंटेंट देते रहेंगे, लोग जुड़े रहेंगे, चाहे कुछ किरदार मौजूद हों या नहीं।”

शॉर्टलिस्ट किए कई नाम

इसके बाद उन्होंने यह साफ किया कि इस रोल के लिए अब उन्होंने कुछ लोगों के नाम शॉर्टलिस्ट किए हैं, जिनसे वह जल्द ही मिलवाएंगे। ऐसे में अब असित मोदी की इस बात से साफ हो गया है कि ‘दयाबेन’ के किरदार में दिशा वापसी नहीं करने वाली हैं, लेकिन उनकी जगह दर्शकों को नई दयाबेन देखने को मिलेंगी। वहीं, असित मोदी ने दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता के शो छोड़ने पर क्या कहा। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें