तारक मेहता का उल्टा चश्मा टीवी का जाना माना शो है। यह शो पिछले काफी समय से सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो से जुड़े एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक कई लोगों ने मेकर्स पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। वहीं हाल ही में शो छोड़ चुकीं एक एक्ट्रेस ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया।
एक्ट्रेस ने एक्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर जतिन बजाज और ऑपरेशन हेड सोहेल रमानी के खिलाफ भी शिकायत दर्ज कराई है। अब इस पूरे मामले पर असित ने खुद सामने आकर बात की है। उन्होंने एफआईआर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान रह गया है।
असित मोदी ने सभी अरोपों से किया इंकार
मई में तारक मेहता में मिसेज सोढ़ी का किरदार निभा चुकीं एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री बंसीवाल ने निर्माता असित मोदी के साथ-साथ शो से जुड़े दो और लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जिसके बाद उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। इस मामले में पुलिस काफी समय से जांच-पड़ताल कर रही है।
अब सोमवार को मुंबई पुलिस ने यौन उत्पीड़न मामले में कार्रवाई की और शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 और 509 के तहत मामला दर्ज किया है। अभी तक इस मामले में किसी तरह की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस जल्द ही असित कुमार मोदी को बयान दर्ज कराने के लिए समन जारी करेगी। अब असित मोदी ने अपने, सोहेल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी पर प्रतिक्रिया दी है, उन्होंने कहा, “हम सभी आरोपों से इंकार करते हैं और पुलिस को अपना बयान दे चुके हैं। हमें इस बात की जानकारी नहीं है कि प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है, इसलिए आगे कोई टिप्पणी नहीं की जाएगी।”
मौनिका भदौरिया ने भी किए थे कई खुलासे
वहीं बीते दिनों दया बेन का किरदार निभा चुकी दिशा वकानी को लेकर भी खुलासा किया गया था कि उन्होंने यह शो इसलिए छोड़ा क्योंकि उनके साथ भी बुरा बर्ताव होता था। इसके साथ ही एक्ट्रेस मोनिका भदौरिया ने बताया था कि शो पर कई बार एक्टर के साथ मारपीट भी देखने को मिली है। इसके साथ ही शो से अभी तक कई कलाकारों ने अलविदा कह दिया है। दिशा वकानी के अलावा, शैलेश लोढ़ा, और अंजलि भाभी का किरदार निभाने वाली नेहा मेहता भी इस शो से विदा ले चुकी हैं।