शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में चंपक चाचा बड़े खड़ूस नजर आते हैं जो कि जेठालाल पर हमेशा बरसते दिखते हैं। लेकिन रियल लाइफ में TMKOC के बापूजी ‘डैडी कूल’ हैं। जी हां, असित मोदी के शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में चंपक चाचा का किरदार निभाने वाले अमित भट्ट अपनी रियल लाइफ में बेहद मजाकिया हैं। अपने बच्चों के साथ अमित भट्ट दोस्ती वाला रिश्ता शेयर करते हैं। इतना ही नहीं सोशल मीडिया पर अपने बेटे के साथ अमित आए दिन मजाकिया और दिलचस्प वीडियोज शेयर करते रहते हैं।
अमित भट्ट के बेटे देव भट्ट बेहद स्मार्ट और स्टाइलिश हैं। अमित और देव दोनों का स्टाइल एक दूसरे से बेशक जुदा है लेकिन कॉमेडी के मामले में दोनों एक से हैं। अमित ने अपने इंस्टाग्राम से बेटे देव के साथ ढेर सारी कॉमेडी वीडियो शेयर किए हैं। दर्शकों को अमित के ये वीडियोज बहुत पसंद आते हैं। एक वीडियो है जिसमें अमित अखबार पड़ते दिखते हैं तो वहीं बेटे देव अपने पिता के पास आकर कहते हैं कि ‘पापा पापा अरे शर्मा जी का लौंडा लौंडिया लेकर भाग गया…।’ इस पर अमित रिएक्ट करते हैं- तो? तब देव कहते हैं- तो अब नहीं कहोगे शर्मा जी के लौंडे से कुछ सीख लेले…।’
इस वीडियो पर लोगों के ढेर सारे रिएक्शन सामने आए। ज्यादातर यूजर्स चंपक चाचा के लिए कहते दिखे- अरे मुंह में चौबिस घंटे गुटखा रखे रहते हो चाचा। .तो कोई बोलता-गुटखा मत खाओ यार। एक ने कहा- बाप बेटे की जोड़ी हिट है। तो किसी ने कहा- वहा भविष्य चमकता दिख रहा है।
एक और वीडियो बेहद शानदार और मजाकिया है। वीडियो में अमित भट्ट और देव दोनों साथ बैठे दिखते हैं। अमित बेटे से पूछते हैं कि बेटा तेरे रिजल्ट का क्या हुआ। इस पर देव बताते हैं कि पापा एक गुड न्यूज है एक बैड न्यूज है। जानिए आगे क्या जवाब मिलता है-
48 साल के अमित भट्ट अपनी पत्नी कृति भट्ट के साथ भी कई सारे फनी वीडियोज बनाते रहते हैं और सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। सोशल मीडिया पर अमित भट्ट के 86हजार फॉलोअर्स हैं। वही उनके बेटे देव के 13हजार फॉलोअर्स हैं।
