तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Oo;tah Chashmah) की पॉपुलर एक्ट्रेस नेहा मेहता ने TMKOC छोड़ दिया है। अब उनकी जगह शो पर अंजलि भाभी के किरदार में सुनैना फौजदार नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस नेहा मेहता ने शो छोड़ने को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। ऐसे में एक्ट्रेस अंजलि खुद सामने आईं। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने शो TMKOC क्यों औऱ कैसे छोड़ा।

नेहा मेहता ने जब शो छोड़ा तब ये बातें सामने आईं कि शो मेकर्स और उनके बीच हुई अनबन के कारण उन्होंने यह TMKOC छोड़ा। उनके शो छोड़ने पर शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी ने कहा था कि ‘नेहा के साथ कोई बड़ी बात नहीं हुई है। लेकिन उन्होंने शो छोड़ने का फैसला कर लिया है। मैंने अपनी पूरी कोशिश की थी।’

लेकिन हाल ही में नेहा ने एक इंटरव्यू में खुलकर अपनी बात दर्शकों के सामने रखी है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें यह कहा गया, ‘आपको करना है तो करो, वरना छोड़ दो।’

ऐसी चर्चा भी थी कि नेहा इससे पहले भी कई बार शो TMKOC छोड़ चुकी हैं जिसके जवाब में नेहा ने कहा, ‘यह बात सच नहीं है। बहुत ही सम्मान के साथ मैं अपने प्रोड्यूसर से कहना चाहूंगी कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं कि बार-बार आपने हमको शो पर वापस बुलाया हो। दरअसल, बात कुछ और ही है। ये शेर आया शेर आया वाला मामला है। आपको यहां का रूल पता है – आपको करना है तो करो वरना छोड़ दो।’

नेहा ने यह भी कहा कि- ‘मैं जानती हूं शो पर ऐसी बातें होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन आप किसी एक्टर को रुलाने के बाद यह उम्मीद नहीं कर सकते कि वो अपना बेस्ट परफॉर्म करे।’ इंटरव्यू में नेहा ने बताया कि मेकर्स ने कई बार उनसे कहा कि उन लोगों के पास नेहा का विकल्प मौजूद है।

शो छोड़ने पर नेहा के पिता ने उनसे दोबारा असित मोदी से बात कर मामले को सुलझाने की बात कही। इसे लेकर नेहा ने कहा, ‘मैं असित मोदी सर का बहुत सम्मान करती हूं। मैं उन सभी निर्माताओं का सम्मान करती हूं जिनके साथ मैंने काम किया है। मैंने उनसे कहा कि अगर ये सारी बातें हैं तो हमें इन पर बात कर सुलझा लेना चाहिए। लेकिन तब क्या जब आपको ये कहा जाए कि आपको अपने ईगो को संभालना होगा लेकिन फिर भी आप जाना चाहती हैं तो जा सकती हैं क्योंकि हमारे पास कोई और भी है जिसे हम हायर कर सकते हैं। जो कम पैसे में भी काम करेगा? यह किसी के साथ भी हो सकता है इसलिए मैं अब आगे बढ़ रही हूं।’

बता दें ये शो जितना पुराना और लोकप्रिय है उतने ही लोकप्रिय और पुराने TMKOC के कलाकार भी हैं। लेकिन पिछले कुछ दिनों में शो के कुछ कलाकारों ने किन्हीं वजहों से इससे दूरी बना ली। इनमें, अंजलि भाभी से पहले सोढ़ी, सोनू और दया बेन जैसे किरदारों को निभाने वाले कलाकार शो से जा चुके हैं।