तारक मेहता का उल्टा चश्मा की एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता TMKOC के जरिए अपने फैंस के बीच छाई रहती हैं। अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए एक्ट्रेस मुनमुन फैंस को अपने अपडेट्स देती रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मुद्दों पर भी खुल कर बात करतीं और अपनी राय रखती हैं। ऐसे ही एक बार मुनमुन ने सोशल मीडिया पर खुद से जुड़ी एक बेहद इमोशनल बात शेयर की थी।

मुनमुन ने बताया था कि उनके जीवन में ऐसी घटनाएं भी घटीं जब उनका शोषण किया गया हो। उस वक्त मुनमुन अपने लिए आवाज नहीं उठा पाई थीं। मुनमुन ने अपना दर्द अपने लंबे पोस्ट के जरिए फैंस के साथ शेयर किया था। एक्ट्रेस ने बताया था- मीटू हां मीटू, मेरे साथ भी हुआ। मैं हैरान हूं कि कुछ ‘अच्छे’ मर्द ऐसी महिलाओं की संख्या से काफी हैरान हैं जिनके साथ ऐसा गलत काम हुआ, या जिन्हें हरास किया गया’।

मुनमुन ने अपने पोस्ट में कहा था- ‘आप हैरान मत हो। ये सब आपके घर में आपके आसपास आपकी बहन, आपकी बेटी, मां, पत्नी यहां तक कि आपकी नौकरानी के साथ भी होता है। उनका विश्वास जीतिए और फिर पूछिए उनसे। पता चलेगा। उनके जवाब सुन कर आप हैरान रह जाएंगे। उनकी कहानियां आपको हिला कर रख देंगी।’

उन्होंने आगे कहा था- ‘इस तरह की चीजें लिखकर मेरी आंखें भर आई हैं। उन यादों को लिखना बहुत कठिन है। उनका खुलासा करना कठिन है कि वो छोटी सी बच्ची, जो कि अपने पड़ोस में रहने वाले अंकल से डरती थी। उसकी वो आंखें जो मौके ढूंढती थी कि वह मुझे पकड़ ले। वह मुझे धमकाता था कि मैं इस बारे में किसी को भी न बताऊं।’

मुनमुन ने अपने साथ घटी घटनाओं का जिक्र कर कहा- ‘फिर वो जो मेरे चचेरे बड़े भाई जो मुझे अपनी बेटियों की तुलना में अलग तरह से देखते थे। या वह आदमी जिसने मुझे पैदा होने पर अस्पताल में देखा था और जब मैं 13 साल की हुई तो उसने मुझे छूना गलत नहीं समझा। क्योंकि मैं एक उस वक्त एक विकसित होती किशोरी थी और मेरा शरीर बदल रहा था।’

मुनमुन ने बताया- ‘या फिर वो जो मेरा ट्यूशन टीचर था उसने मेरे साथ गलत हरकत की थी। या फिर वो दूसरा टीचर जिसको मैंने राखी तक बांधी थी। वह दूसरी लड़कियों को उनके कपड़ों से खींचता था और छाती पर मारता था।’