Taarak Mehta के जेठालाल की फैमिली से तो आप वाकिफ हैं। लेकिन पर्दे पर जेठालाल का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) के परिवार के बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं कि उनके परिवार में कौन कौन हैं? आइए जानते हैं कौन है जेठालाल यानी दिलीप जोशी की पत्नी औऱ कितने हैं इनके बच्चे, परिवार में और कौन कौन रहता है ये सब।
1968, 26 मई को गुजरात में जन्में दिलीप जोशी कई सारे टीवी सीरियल्स और फिल्में में बड़े बड़े सितारों के साथ काम कर चुके हैं। काफी वक्त से उन्हें TMKOC शो के लिए खूब सराहा जा रहा है। इस शो में जेठालाल का किरदार उनके करियर की सबसे बड़े उपलब्धी है। दिलीप जोशी की पत्नी का नाम जयमाला है। दिलीप जोशी टीवी के स्टार हैं। लेकिन जयमाला जोशी कभी भी लाइमलाइट में नहीं आईं।
दोनों की शादी को 20 साल बीत चुके हैं। शो में जेठालाल का एक बेटी है- टप्पू। लेकिन असल जिंदगी में दिलीप जोशी के दो बच्चे हैं। एक बेटा और एक बेटी। दिलीप जोशी की बेटी का नाम है नियती जोशी और बेटे का नाम है रित्विक जोशी।
शो में दिलीप जोशी जैसे जेठालाल का किरदार निभाते हैं, असल जिंदगी में भी वह ठीक जेठा की तरह ही पारिवारिक किस्म के हैं। दिलीप जोशी जब भी शूट से फ्री होते हैं अपने परिवार के साथ ही समय बिताना पसंद करते हैं। वह अपने परिवार के साथ समय समय पर बाहर घूमने जाते रहते हैं। जोशी ने कुछ वक्त पहले ही अपना इंस्टा अकाउंट खोला।
View this post on Instagram
ऐसे में सबसे पहले उन्होंने जो पोस्ट फैंस के साथ शेयर किया था वह उनकी फैमिली फोटो थी। तस्वीर में दिलीप जोशी अपने भाई और अपनी बा के साथ नजर आए थे। इस तस्वीर पर उन्होंने कैप्शन में लिखा था- शुरुआत कर रहा हूं एक सबसे प्यारी याद के साथ बा और भाई।