Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmaah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो को दर्शका काफी पसंद करते हैं। शो में जेठा लाल का अपनी पड़ोसन बबीता के लिए प्यार जग जाहिर है। टप्पू के पापा कोई भी ऐसा मौका नहीं छोड़ते जहां वो बबीता को इंप्रेस ना कर सकें। शो में एक बार दिखाया गया था कि जेठा लाल के पिता यानी चंपक लाल जयंती लाल गढ़ा का चश्मा टूट जाता है, वो जेठा लाल के साथ चश्मा ठीक कराने दुकान पर जाते हैं। इत्तेफाक से जेठा लाल को उसी दुकान पर बबीता मिल जाती हैं, फिर क्या था जेठा लाल की बबीता के संग फ्लर्टिंग शुरु हो जाती है। बबीता अपने लिए एक सन ग्लासिस खरीदने दुकान में आई होती है, तो जेठा लाल उसे अपनी पसंद से चश्मा दिलवता है।

इसके बाद जब बिल भरने की बारी आती है तो जेठा लाल बबीता से कहता है कि बबीता जी बिल मैं ही दूंगा देंगी। लेकिन बबीता मना करती है, जेठा लाल के बार बार बिल देने को लेकर जोर देने पर चंपक लाल कहते हैं। कोई बात नहीं बबीता बेटी हम एक ही सोसायटी में रहते हैं जेठा को बिल देने दो। जिसके बाद बबीता मान जाती है। जेठा लाल काफी जोश में आकर दुकानदार से पूछते हैं कि कितना बिल हुआ, इस पर दुकानदार जेठा लाल को दस हजार रुपए का बिल बताता है जिसे सुनकर जेठा लाल के होश उड़ जाते हैं। लेकिन वो बबीता के सामने कुछ बोल नहीं पाते और सिर्फ मुस्कुराते रहते हैं।

इसके बाद जेठा लाल जो सुनते हैं उससे तो उनके पैरों तले जमीन खिसक जाती है। दुकानदार बताता है कि चाचा जी और मैडम के चश्में का बिल 2000 रुपये है, लेकिन मैडम के हस्बैंड के चश्मे का बिल आठ हजार रुपये हैं। फिर बबीता जेठा लाल को थैंक्यू बोलती है और वहां से चली जाती है। इधर ये सुनकर जेठा लाल का पूरा मूड खराब हो जाता है कि अपने दुश्मन अय्यर को वो इतना महंगा गिफ्ट दिला बैठे।

वहीं इसके बाद शामको अय्यर जेठा लाल के लिए चश्मों के बदले रिटर्न गिफ्ट में स्किपिंग रोप(कूदने वाली रस्सी) लेकर आता है। दया और चंपक चाचा के सामने कहता है जेठा लाल रोज सुबह जल्दी उठकर इसे कूदोगे तो तुम्हारा वजन कम हो जाएगा। इसके बाद बापू जी रोज सुबह जेठा लाल को जल्दी उठा कर रस्सी कूद करवाते हैं अपने सामने, इस तरह जेठा लाल को बबीता को इंप्रेस करने के चक्कर में गिफ्ट देना भारी पड़ जाता है।