Tarak Mehta Ka Ooltah Chashma: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ इन दिनों नई दयाबेन की एंट्री के चलते चर्चा में है। जहां शो में दिशा वकानी को रिप्लेस करने की बात चल रही है तो वहीं इस हफ्ते शो की टीआरपी में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। टीआरपी रेटिंग में इस बार तारक मेहता शो को एक स्थान का नुकसान पहुंचा है। शो की टीआरपी गिरने के पीछे की वजह दयाबेन बताई जा रही हैं। फैन्स ऐसे कयास लगा रहे हैं कि शो में दयाबेन के न होने के चलते शो को दर्शक देखना कम पसंद कर रहे हैं। दअरसल ‘तारक मेहता’ शो का किरदार दयाबेन घर-घर बहुत पॉपुलर है।
26 वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग में दर्शकों के कई पसंदीदी शो में उलटफेर देखने को मिला है। डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर चैप्टर 3’ पहले स्थान पर पहुंच गया है। जबकि दूसरे स्थान पर ‘कुमकुम भाग्य’ काबिज है। दर्शकों को सृति झा और शब्बीर अहलूवालिया के बीच की केमेस्ट्री खूब पसंद आ रही है। रेटिंग के तीसरे स्थान पर जगह शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ को मिली है। लिस्ट में चौथे स्थान पर जी टीवी का शो ‘कुंडली भाग्य’ मौजूद है। जबकि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ चौथे पायदान से खिसक कर पांचवें नंबर पर आ गया है।
यदि कपिल शर्मा को शो ‘द कपिल शर्मा शो’ की बात करें तो इसे टॉप 10 में भी जगह नहीं मिली है। रेटिंग लिस्ट के छठवें स्थान पर शो ‘तुझसे है राब्ता’ को जगह मिली है। वहीं ‘कसौटी जिंदगी के-2’ सीरियल ‘टॉप 5 से बाहर होकर सातवें स्थान पर पहुंच गया है। टीआरपी लिस्ट में आठवें नंबर पर स्टार प्लस का शो ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’, 9 वें नंबर पर ‘ये रिश्ते हैं’ प्यार के और 10 वें नंबर पर ‘गुड्डन तुमसे न हो पायेगा’ को जगह मिली है।