टीवी के मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा लगभग 14 साल से चलता आ रहा है। इस शो के सभी किरदारों को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। वहीं दयाबेन के रूप में दिशा वकानी ने दर्शकों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाई थी। साल 2017 में दिशा ने शो से ब्रेक लिया था। दयाबेन भले ही 5 साल से शो में नजर ना आईं हो, लेकिन उनसे जुड़ी हर खबर फैंस के पास पहुंचती रहती है।
हर कोई शो में उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। लेकिन अब ‘दयाबेन’ का रोल निभाने वाली दिशा वकानी की वापसी को लेकर चल रही सभी अटकले खत्म होती नजर आ रही हैं। क्योंकि दयाबेन की वापसी तो शो में हो रही है लेकिन किरदार दिशा नहीं बल्कि नई एक्ट्रेस निभाएंगी।
इस एक्ट्रेस का नाम हुआ कन्फर्म: मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दयाबेन के किरदार में अब एक नया चेहरा नजर आने वाले है। ईटाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 90 के दशक में टेलीकास्ट हुए टीवी के फेमस शो ‘हम पांच’ में स्वीटी माथुर का रोल प्ले कर चुकीं राखी विजान दया बेन बन सकती हैं। एक्ट्रेस की शो के मेकर्स की बातचीत चल रही है। बता दें राखी विजन एक लंबे समय के बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। राखी एक शानदार एक्ट्रेस हैं और उनकी कॉमिक टाइमिंग भी जबरदस्त है। ‘राखी देख भाई देख’, ‘बनेगी अपनी बात’ जैसे शो के अलावा टीवी के फेमस रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ का भी हिस्सा रह चुकी हैं।
जेठालाल ने दिया दयाबेन की वापसी पर रिएक्शन: हाल ही में सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करते हुए दिलीप जोशी ने दयाबेन की वापसी नहीं होने पर रिएक्शन दिया। जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने कहा कि देखिए अभी। दया आने वाली थी, लेकिन फिर से उसने हमें उल्लू बना दिया है। तो अभी पता नहीं है कि असित भाई क्या चाहते हैं।
2017 में लिया था दिशा ने ब्रेक: बता दें दिशा वकानी ने साल 2017 में अपनी प्रेग्नेंसी के वक्त ब्रेक लिया इसके बाद उन्होंने अपने बच्चे की परवरिश के लिए उस ब्रेक को जारी रखा। अब दूसरे बच्चे की भी मां बन गई हैं, ऐसे में दिशा का शो में वापिस आना मुमकिन नहीं है।
