शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नई अंजलि भाभी की एंट्री हुई है। हालांकि अब भी कई फैंस पुरानी अंजलि भाभी यानी नेहा मेहता को याद कर रहे हैं। लेकिन सुनैना फैजदार भी किसी से कम नहीं हैं, वह अंजलि भाभी के कैरेक्टर में अपनी पूरी जान फूंक रही हैं और किरदार निभा रही हैं। ऐसे में दोनों एक्ट्रेस नेहा और सुनैना के बीच तुलना भी की जा रही है कि कौन किससे बेहतर कर रहा है।
नेहा मेहता को ये शो करते-करते करीब 12 साल हो चुके थे। वहीं सुनैना ने हाल ही में TMKOC की टीम को ज्वॉइन किया है। नेहा से कंपेरेजन को लेकर एक्ट्रेस सुनैना फौजदार ने अब जाकर रिएक्ट किया है। सुनैना इस वक्त TMKOC में अंजलि भाभी के तौर पर अपनी जगह बनाने में जुटी हुई हैं। वह बताती हैं- ‘मैं मानती हूं कि ऑडियंस ही है जो हमें बनाती है और बिगाड़ती है। जनता का फीडबैक ही अंत में गिना जाता है। जो भी फेम हमें मिलता है वह इन्हीं की बदौलत हमें मिलता है।’
सुनैना आगे कहती हैं, ‘ऐसे में मेरा मानना है कि अगर हम उनके अच्छे फीडबैक से खुश होते हैं तो हमें उनके निगेटिव फीडबैक को भी अपनाना चाहिए औऱ उसपर कामकरना चाहिए। मैं जानती हूं कि मेरा कंपेरेजन किया जा रहा है। यह एक बहुत पॉपुलर टीवी शो है ऐसे में इस कैरेक्टर को जनता द्वारा काफी सराहा गया है।’
एक्ट्रेस का कहना है कि वह इस शो में अपने आप से अपनी खास जगह बनाना चाहती हैं, वह भी इस कंपेरेजन से दूर हटकर। सुनैना का कहना है- ‘मैं मानती हूं कि हर किसी को एक मौका तो जरूर ही मिलना चाहिए। मैं नेहा नहीं बन सकती हूं जी। लेकिन मैं सुनैना हूं और सुनैना बनकर एंटरटेन कर सकती हूं।’
एक्ट्रेस ने आगे कहा- ‘मैं अगर यहां हूं तो अपने फैंस की वजह से मैं किसी को भी इग्नोर नहीं करती। कुछ लोग हैं जो यहां मुझे कहते हैं कि तुम्हारी आवाज ऐसी है वैसी है। बहुत तरह की तुलना होती है। मैं कहना चाहती हूं कि मैं यहां किसी को रिप्लेस करने के लिए नहीं आई हूं, मैं यहां अपनी जगह बनाने आई हूं। मैं चाहती हूं ऑडियंस मुझे मौका दे और अपना प्यार दे।’