‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) में अंजलि भाभी का किरदार निभाने वालीं नेहा मेहता अब TMKOC में काम नहीं कर रही हैं। शो मेकर्स ने नेहा मेहता को सुनैना फौजदार से रिप्लेस कर दिया है। सुनैना से रिप्लेस होने पर नेहा मेहता ने हाल ही में यह कहा था कि उन्होंने शो में दोबारा जाने के लिए तारक मेहता की टीम से बात भी की थी।
नेहा मेहता शो की शुरुआत से ही TMKOC से जुड़ी हुईं थीं। जब 12 साल काम करने के बाद उन्होंने शो छोड़ा तो फैन्स को काफी धक्का लगा। हालांकि सुनैना फौजदार को भी लोग पसंद कर रहे हैं। इस पर तारक मेहता के डायरेक्टर असित मोदी ने भी कहा है कि वो सुनैना फौजदार के काम से बहुत खुश हैं। ‘करना है तो करो नहीं तो छोड़ दो…’ मेकर्स से अनबन के बाद अंजलि भाभी ने छोड़ा शो? सामने आकर बोलीं नेहा
कोइमोई को दिए एक इंटरव्यू में असित मोदी ने कहा, ‘मैं 100 प्रतिशत खुश हूं। लोगों को पुराने कलाकारों को देखने के आदत हो जाती है, इसलिए वो आमतौर पर नए रिप्लेस एक्सेप्ट करने से इंकार करते हैं। यह उस आदमी के लिए थोड़ा मुश्किल हो जाता है जो रिप्लेस करता है। लेकिन सुनैना फौजदार बेहतरीन काम कर रहीं हैं और लोग उन्हें भी प्यार करने लगेंगे।‘TMKOC: ‘मैं निगेटिविटी नहीं फैलाता..’, तारक मेहता के शो मेकर ने ‘अंजलि भाभी’ के लिए कही ये बात, लगाया आरोप!
असित मोदी ने यह भी कहा कि ‘नेहा ने शो में वापसी के लिए संपर्क भी किया था लेकिन हमारे लिए उन्हें शो में दोबारा वापस लाना सम्भव नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘ अब हर चीज हो चुकी है, रिप्लेसमेंट भी हो चुका है। जिस कलाकार को लाया गया है वो अच्छा काम कर रहा है। यह बिल्कुल भी सम्भव नहीं है कि एक बार कास्ट हो जाने पर किसी को हटा दिया जाए।’