Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने हाल ही में अपनी बेटी की शादी धूमधाम से की है। दिलीप जोशी ने बेटी की शादी की कुछ तस्वीरें भी फैंस के साथ शेयर की हैं जिनमें वह दुल्हन बनीं नीयती को बेहद इमोशनल होकर एक टक देखते नजर आ रहे हैं। फैंस इन तस्वीरों को देख कर उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। वहीं दिलीप जोशी द्वारा साझा की गई इन तस्वीरों में कुछ लोगों ने दुल्हन के बालों पर कमेंट करना शुरू कर दिया।

दरअसल, दुल्हन बनीं नीयती के बाल ग्रे कलर के नजर आ रहे हैं। उन्होंने सिर पर दुपट्टा लिया है और माथा पट्टी पहनी हुई है। वहीं दुपट्टे के नीचे से उनके ग्रे हेयर नजर आ रहे हैं। इन फोटोज को देख कर कई लोगों ने दिलीप जोशी की बेटी को बहुत सराहा औऱ कहा कि वह जैसी दिखती हैं उन्होंने अपनी शादी वाले दिन खुद को वैसे ही निखारा। इन दौरान नीयती की काफी तारीफें हुईं। तो कई लोग उनके ग्रे शेड हेयर पर चुटकी लेते दिखे।

नीयती की वेडिंग प्लैनर ने सोशल मीडिया पर कुछ और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसे देख कर सोशल मीडिया यूजर्स ये चर्चा करते नजर आए कि कैसे उन्होंने इस तरह के स्टीरियोटाइप को तोड़ा है। एक यूजर ने दिलीप जोशी की बेटी को सराहते हुए लिखा- ‘तुम्हारा ये अंदाज मुझे बहुत पसंद आया’। तो किसी ने कहा- ‘तुमने ये साबित कर दिया कि खुद पर यकीन रखने से इंसान बेहद खूबसूरत लगता है।’

एक यूजर ने कहा- शुक्रिया अपने ग्रे शेड बालों को सपोर्ट करने के लिए। अपने बालों को कलर न करने के लिए, समाजिक दबाव में न आने के लिए।’ ढेरों लोगों ने इस बीच दिलीप जोशी की बेटी के इस अवतार को कूल और बेहद शानदार बताया।

बता दें, दिलीप जोशी ने भी अपने इंस्टा से कुछ तस्वीरें शेयर कीं जिनमें वह अपनी बेटी के गाल को प्यार से छूते और भावुक होते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में दिलीप अपनी पत्नी के साथ बेटी को प्यार से निहारते दिख रहे हैं। वहीं दुल्हन की एंट्री की भी कई पिक्चर्स सामने आई हैं।