टीवी के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ का हर किरदार लोगों के दिल में अपनी एक अलग जगह बनाए हुए है। छोटे बच्चे से लेकर बड़े लोगों तक लगभग सभी को यह शो काफी पसंद आता है। सिर्फ ‘जेठालाल’ और ‘दयाबेन’ ही नहीं, बल्कि इसके कई अन्य किरदार भी दर्शकों के पसंदीदा है, जिनमें से एक माधवी भिड़े का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस सोनालिका जोशी भी शामिल हैं। शो में सीधी-साधी मिसेज भिड़े का किरदार निभाने वाली सोनालिका अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं।
एक बार उन्होंने ऐसा फोटोशूट कराया था, जिसके कारण वह निशाने पर आ गई थीं। सोनालिका की तस्वीरों पर बवाल मच गया था। सिर्फ इतना ही नहीं, लोगों ने तो उन्हें चेन स्मोकर तक कहना शुरू कर दिया था। दरअसल, उस फोटो में एक्ट्रेस सिगरेट हाथ में लिए नजर आई थीं। अब इस पर सोनालिका ने खुद रिएक्ट किया है और बताया कि लोगों ने उन्हें क्या-क्या कहा था।
फोटोशूट पर सोनालिका ने की बात
शुभोजीत घोष के पॉडकास्ट में बात करते हुए सोनालिका ने अपने उस फोटोशूट का भी जिक्र किया, जिसमें उन्होंने सिगरेट हाथ में ले रखी थी। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरा एक फोटोशूट हुआ था, जिसे लेकर मैंने पोस्ट भी किया था। फोटो सेशन के दौरान मैंने हाथ में सिगरेट पकड़ी हुई थी। उस समय मैं टॉम बॉय टाइप थी, एकदम कड़क लुक और मैं पकड़ कर बैठी हूं सिगरेट, पी नहीं रही हूं, बस स्टाइल के लिए, पोज के लिए सिगरेट पकड़ी। उसके बाद यूट्यूब पर अचानक आया कि मैं चेन स्मोकर हूं और पता नहीं क्या-क्या।”
सोनालिका ने आगे कहा, “मैंने बोला करने दो बातें। मेरे लिए मेरी सबसे बड़ी दौलत परिवार है, अगर उनको पता है कि मैं कैसी हूं, तो मुझे क्या ही फर्क पड़ता है कि लोग क्या बोल रहे हैं और क्या नहीं। उन्हें जो छापना है, छापने दो। उनको बात करने दो। उन्हें मजा आ रहा है, शायद उनका यूट्यूब चैनल चल रहा है।”