फिल्म द केरल स्टोरी इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। इस फिल्म पर वावाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल में इस फिल्म पर बैन लगाया जा चुका है तो झारखंड और केरल आदि राज्यों में भी इस पर बैन लगाने की मांग हो रही है।

वहीं उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश जैसे तमाम राज्यों में फिल्म को बढ़ावा देने के लिए टैक्स फ्री कर दिया गया है। ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म में धर्मांतरण और लव जिहाद जैसे गंभीर मुद्दों को दिखाया गया है। जिसको लेकर लोग फिल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं।

हालांकि कुछ लोगों को फिल्म की कहानी काफी पसंद आ रही है। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का कलेक्शन काबिले तारीफ है। फिल्म की मोदी के अलावा कई सेलेब्स तारीफ कर चुके हैं। वहीं अब तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम मुनमुन दत्ता ने भी फिल्म की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

मुनमुन दत्ता ने किया ट्वीट

मुनमुन दत्ता ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘कल रात मैंने द करेल स्टोरी देखी और फिल्म की कहानी माइंड ब्लोइंग है। फिल्म की कहनी कभी सम्मोहक कभी दिलचस्प और कभी डरावनी तो कभी बहादुरी से भरी नजर आई। इस तरह के प्रयास के लिए फिल्म निर्माताओं सुदीप्तो सेन और विपुल अमृतलाल शाह को बधाई। एक्ट्रेस अदा शर्मा ने निश्चित रूप से अपने शानदार प्रदर्शन से फिल्म को अपने नाम कर लिया है।’

बर्थ डे पर शिव भक्ति में डूबी अदा शर्मा

वहीं द केरल स्टोरी एक्ट्रेस अदा शर्मा आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह भगवान शिव की पूजा करती हुई नजर आ रही हैं।

वीडियो में अदा शर्मा ने पीले रंग का सूट पहन रखा है और वह शिवलिंग के सामने बैठकर शिव तांडव का मंत्र जाप करती नजर आ रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए अदा ने कैप्शन में लिखा कि मेरी एनर्जी का सीक्रेट मंत्र, जो मुझे विरोध को सहने की शक्ति देता है, मुझे अपना बनाने के लिए धन्यवाद।

बता दें कि फिल्म के ट्रेलर में केरल की 3200 महिलाओं के धर्म परिवर्तन और फिर ISIS में शामिल होने का दावा किया गया था, हालांकि बाद में ये संख्या घटाकर 3 कर ली गई। इसी बात को लेकर विवाद जारी है।