टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak mehta ka ooltah chashmah) का हर किरदार अपने आप में ही फेमस है फिर चाहे वो दया हो या फिर तारक मेहता की बबिता जी। पिछले दिनों शो विवादों की वजह से काफी चर्चा में रहा था। शो के मेकर असित मोदी पर इसके कई कलाकारों ने गंभीर आरोप लगाए थे। ऐसे में खबर सामने आ रही है कि इस शो को पॉपुलर किरदार’जेठालाल’ निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी ने भी छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि अब वो इसमें नहीं दिखाई देने वाले हैं। वहीं, वजह भी खास बताई जा रही है।

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 14 साल से फैंस का मनोरंजन कर रहा है। इसका हर किरदार लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। ‘जेठालाल’ के शो छोड़ने की खबर ने फैंस को निराश कर दिया है। इसके बाद लोग कयास लगाने लगे हैं कि कहीं उनका भी शो के मेकर असित मोदी से विवाद तो नहीं हो गया लेकिन, रिपोर्ट्स की मानें तो कहा जा रहा है कि वो इस शो से छोटा सा ब्रेक ले रहे हैं। ई-टाइम्स की रिपोर्ट्स में एक्टर दिलीप जोशी के करीबी सूत्र के हवाले से कहा जा रहा है कि वो अपने परिवार के साछ तंजानिया की एक छोटी धार्मिक यात्रा पर जा रहे हैं। हालांकि, ये साफ नहीं हुआ है कि वो शो को परमानेंट छोड़ रहे हैं या नहीं लेकिन कहा जा रहा है कि कुछ दिनों तक वो शो में दिखाई नहीं देने वाले हैं।

क्या है जेठालाल की धार्मिक यात्रा?

दिलीप जोशी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट्स शेयर करते रहते हैं। उन्होंने आखिरी पोस्ट में स्वामीनारायण मंदिर में होने वाले एक खास अवसर का वीडियो शेयर किया था। उनकी ये पोस्ट ही एक्टर की धार्मिक यात्रा के बारे में बताती है। ये कार्यक्रम संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में होगा।

शो में कैसे दिखाया जाएगा ‘जेठालाल’ का पार्ट?

वहीं, फैंस चिंतित हैं कि अब ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में उनकी गैर मौजूदगी को कैसे दिखाया जाएगा। इसे लेकर खबरों में जानकारी सामने आ रही है कि शो में गोकुलधाम वासियों ने आखिरकार गणेश चतुर्थी समारोह शुरू कर दिया है और सभी बप्पा का जोरदार स्वागत कर रहे हैं। शो में जेठालाल ने ही खुलासा किया है कि वो इस बार गणेशोत्सव पर नहीं रहेंगे। बप्पा का स्वागत करने और पहली आरती के बाद इंदौर किसी इवेंट में चले जाएंगे। क्योंकि उनके पास निमंत्रण है।

शो के मेकर असित मोदी से इनका हो चुका विवाद

आपको बता दें कि बीते दिनों टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ काफी चर्चा में रहा था। ये विवादों की वजह से सुर्खियों में आया था। विवाद असित मोदी और शैलेश लोढ़ा से शुरू हुआ था। एक्टर ने असित पर बची हुई फीस ना देने का आरोप लगाया था। उन्होंने उन पर केस भी किया था। इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया और एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री से लेकर मोनिका भदौरिया तक असित मोदी पर गंभीर आरोप लगाए थे। इनके बीच काफी विवाद रहा था। इसी बीच ‘जेठालाल’ के ब्रेक की खबर ने सभी को चौंका दिया।