‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा'(Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) टीवी का सबसे पॉपुलर कॉमेडी शो है। इसका हर किरदार अपने आप में खास है। दर्शकों को भी इस शो से काफी लगाव है। यह शो बीते 14 साल से लोगों का मनोरंजन कर रहा है। शो में कलाकार दर्शकों के बीच इस तरह लोकप्रिय हो चुके हैं कि लोग इन्हें अपने परिवार का ही एक हिस्सा मानने लगे हैं। इस सीरियल के सभी कलाकार अपने किरदार में इस तरह डूब चुके हैं कि दर्शक इन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि इनके किरदारों के नाम से जानता है।
शो के इन्हीं किरदारों में से एक बबीता जी उर्फ मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) अक्सर किसी ना किसी करण से चर्चा में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस को उनके ग्लैमरस अंदाज के लिए जाना जाता है। एक्ट्रेस (Munmun Dutta) सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी एक्टिव रहती हैं। हाल ही में मुनमुन ने आईटीए अवॉर्ड्स में अपना जलवा बिखेरा, जिसे देखकर फैंस भी घायल हो गए। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सबको हंसाने वाली एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रही हैं।
पैपराजी पर निकला मुनमुन दत्ता का गुस्सा
दरअसल रविवार को मुंबई की फिल्मसिटी में ‘इंडियन टेलीविजन अकेडमी अवॉर्ड्स’ (ITA) का आयोजन हुआ। इस फंक्शन के रेड कारपेट पर मुनमुन ब्राइट येलो कलर की ड्रेस में नजर आईं। यहां मीडिया से बात करने के दौरान एक्ट्रेस का मुड कुछ अच्छा मालूम नहीं पड़ा। इसी के चलते उन्होंने कई कैमरों के सामने पैपराजी को जमकर खरी खोटी सुना डाली।
फिल्म फोटोग्राफर विरल भयानी के इंस्टाग्राम पर मौजूद इस वीडियो में मुनमुन दत्ता पपाराजियों से कह रही हैं कि ये जो बाद में वीडियो में पीछे कॉमेंट करते हैं ना, वो सुनाई देता है बाद में उनके वीडियोज में, वो लोग जरा कमेंट करना बंद करें। ये जो लोग बेहूदा कमेंट करते हैं पीछे से, वो कम्युनिटी आज कल बढ़ गई है।
मुनमुन दत्ता हुई ट्रोल
एक्ट्रेस के इस अंदाज को देखने के बाद एक तरफ जहां लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं तो वहीं, कई लोगों का कहना है कि अब मुनमुन दत्ता में एटीट्यूड आ गया है। वीडियो पर चांद नाम कि यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘इसको सफलता का नशा चढ़ गया है, इसका घमंड तोड़ो’ रमेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इनकी वजह से दिखती हो मैडम, आजकल लोगों को बहुत ऐटिट्यूड आया है। कर्मा जरूर मिलेगा।’