Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: सब टीवी का शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अपने अनोखे कॉमिक अंदाज के कारण काफी पॉपुलर है। शो के सभी किरदार घर-घर चर्चित हैं। दयाबेन और जेठालाल का किरदार का रोल अदा करने वाले दिशा वकानी और दिलीप जोशी की फैन-फॉलोइंग का अंदाजा लगा पाना आसान नहीं है। दिशा वकानी को ज्यादातर लोग उनके किरदार दयाबेन के नाम से ही जानते हैं। फैन्स को अपने अनोखे अंदाज से गुदगुदाने वालीं दयाबेन यानि दिशा वकानी की प्रेम-कहानी भी बड़ी रोचक है। जानिए दिशा वकानी के रियल लाइफ जेठालाल यानि उनके पति मयूर पाड्या के बारे में-
दिशा वकानी के पति मयूर पाड्या मुंबई बेस्ड एक चार्टेड अकाउंटेंट हैं। दिशा और मयूर ने साल नवंबर 2015 में शादी की थी। शादी के दो सालों के बाद दिशा ने सितंबर 2017 में बेबी गर्ल को जन्म दिया था। एक इंटरव्यू में दिशा से जब उनकी लव स्टोरी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ”मिले तो थे हम लोग, लेकिन किसी के जरिए हमारी मुलाकात नहीं हुई थी। एक चीज थी जिसके जरिए हम मिले थे और कुछ समय तक हम दोनों मिलते रहे। फिर हमने शादी करने का फैसला लिया था।”
वहीं दिशा के पति ने शादी के फैसले के बारे में कहा, दिशा से जिस दिन मिला था, उसी दिन मैंने फैसला कर लिया था। हम दोनों शुरूआत में एक-दूसरे को जानते नहीं थे। इसलिए मैं सोचा कि पहले हम-दूसरे को थोड़ा टाइम देते हैं और समझते हैं। बता दें कि ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो की शुरुआत साल 2008 में हुई थी। दिशा वकानी इस शो से पहले दिन से जुड़ी हुई हैं। दिशा ने शो में टप्पू नाम के लड़के की मां का रोल अदा किया है और वहीं दिलीप जोशी टप्पू के पिता के रोल में नजर आ रहे हैं।