Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Disha Vakani: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो के फैन्स के लिए खुशखबरी है। शो का फेमस किरदार अदा करने वालीं अभिनेत्री दिशा वकानी लंबे वक्त से शो से गायब हैं। अब ताजा मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा वकानी जल्द शो में वापसी करने जा रही हैं। खास बात यह है कि रिपोर्ट्स में दिशा के शो में लौटने की तारीख भी सामने आई है। दिशा वकानी के शो में लौटने की खबर से फैन्स बेहद खुश हैं।
शो के निर्माता असित कुमार मोदी ने कुछ वक्त पहले कहा था कि वह शो में दयाबेन की वापसी के लिए बेताब हैं। जिसके लिए वह नए चेहरे की तलाश भी कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद दिशा वकानी ने शो की को-एक्ट्रेस नेहा मेहता के साथ तस्वीर शेयर की। जिसके बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि दिशा वकानी ने शो में वापसी करने का इशारा किया है। अब मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिशा एक बार फिर से शूटिंग में लौटने के लिए तैयार हैं और इसके लिए उन्होंने प्रोड्क्शन हाउस नीला टेली फिल्म्स से भी संपर्क किया है।’
रिपोर्ट के मुताबिक, ‘दिशा वकानी शो के निर्माता असित मोदी के इटली से वापसी करने का इंतजार कर रही हैं। संभव है कि वह 18 मई को शो ज्वॉइन कर सकती हैं। असित मोदी इन दिनों इटली में छुट्टियां बिता रहे हैं।’ बता दें कि दिशा वकानी ने को-एक्ट्रेस नेहा मेहता के साथ एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन लिखा- अंजलि के साथ दया। दिशा की इस पोस्ट पर तमाम फैन्स ने उनसे वापसी करने का आग्रह किया था। एक फैन ने लिखा- दिशा जी प्लीज शो में वापस लौट आइए। वहीं एक इंस्टा यूजर ने लिखा- दिशा जी हमारा परिवार शो का बहुत बड़ा फैन है, पूरा दिन घर पर तारक मेहता चलता रहता है, आप वापस आ जाएं।