टीवी का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) आए दिन किसी ना किसी कारण से चर्चा में बना रहता हैं। यह शो बीते 14 सालों स दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। शो का हर किरदार फैंस के दिलों पर राज करता हैं। ऐसे में बीच-बीच में फैंस शो और शो से जुड़े लोगों के बारे में जानने में काफी दिलचस्पी रखते हैं। इस शो पर पिछले कुछ सालों में कई बदलाव हुए हैं। लेटेस्ट ‘मेहता साहब'(Mehta Sahab) के एक्टर को बदला जाना है।

शो में पहले एक्टर शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) ‘मेहता साहब’ के रोल में नजर आते थे। उस दौरान खबरें सामने आई थीं कि मेकर्स और शैलेश के बीच अनबन चल रही है। माना जा रहा था दोनों एक-दूसरे के साथ काम करना नहीं चाहते थे। उस दौरान शैलेश ने कई शायरी के जरिए अपना गुस्सा जाहिर करने की कोशिश की थी। उन्हें अभिनेता सचिन श्रॉफ (Sachin Shroff) से रिप्लेस कर दिया गया है। हालांकि अब ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि शो पर एक बार फिर से शैलेश लोढ़ा की वापसी हो सकती है।

क्या शो में शैलेश लोढ़ा की होगी वापसी

दरअसल, इस सीरियल के डायरेक्टर मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और इसी पोस्ट के बाद लोग इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि शैलेश लोढ़ा एक बार फिर से इस सीरियल में जुड़ सकते हैं।

मालव राजदा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में शैलेश लोढ़ा और मालव राजदा मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान दोनों के साथ उनके दोस्त भी हैं। इसी के साथ मालव ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेहता साहब को छोड़कर बाकी सबका पैकअप। मालव ने आगे लिखा कि ‘शैलेश लोढ़ा को सबसे ज्यादा परेशान किया है’ उन्होंने कैप्शन में लाफिंग इमोजी शेयर किए हैं।

मालव की तस्वीर पर यूजर्स के कमेंट

सोशल मीडिया पर मालव राजदा के साथ शैलेश लोढ़ा की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। ऋषभ नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर, आप प्लीज शैलेश लोढ़ा को शो में वापस लाने के लिए अमित मोदी को बनाएं। हमें यह वाले मेहता साहब चाहिए।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘परेशान किया इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया।” राकेश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘हम आपको शो में बहुत मिस करते हैं।’