Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Serial: टीवी का पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा दर्शकों के बीच हिट है। शो में किरदारों का कॉमिक अंदाज और ह्यूमर लोगों को खूब भाता है। बीते 28 जुलाई को इस शो ने अपना 11 वां साल सेलिब्रेट किया। सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुई थीं। तस्वीरों को देखकर फैन्स अपनी दयाबेन यानि दिशा वकानी (Disha Vakani) को मिस करने लगे। लेकिन अब शो में दयाबेन के पति का रोल निभाने वाले जेठालाल यानि दिलीप जोशी (Dilip Joshi) को भी उनकी याद सता रही है।

टीओआई से बातचीत में दिलीप जोशी ने कहा,” मैं आज दिशा को बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं। मैंने उनके साथ 9 साल से भी ज्यादा काम किया है। हालांकि वो आज हमारे साथ नहीं है। बस अंदर इतना है कि उनकी प्राथमिकताएं बदल गई हैं। अब वो एक मां हैं और बेशक उनकी जरूरतें बदली हैं। हम उन्हें बहुत मिस करते हैं।”

शो के बारे में बात करते हुए दिलीप जोशी ने कहा, ”इस शो ने मेरी लाइफ ही बदल दी है। मैंने जो भी प्यार और सम्मान मुझे करियर से मिला, वह इस शो के कारण ही मिला है। इस शो ने मुझे पहचान दी है। मैंने इंडस्ट्री में बहुत काम किया है, लेकिन तारक मेहता शो करने के बाद लोगों का मुझे लेकर नजरिया बदल गया है। मैं भगवान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने इस शो के जरिए ऐसा मौका दिया है।”

बता दें कि तारक मेहता का उल्टा चश्मा का फर्स्ट एपिसोड 28 जुलाई 2008 को ऑनएयर हुआ था। शो ने हमेशा से ही टीआरपी चार्ट पर अच्छा प्रदर्शन किया है। शो के निर्माताओं के अनुसार, शो के 2700 एपिसोड पूरे होने पर यह टीवी का सबसे लंबा चलने वाला शो बन गया था।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)