Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Kavi Kumar Azad: पॉपुलर टीवी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में डॉक्टर हाथी का रोल निभाने वाले एक्टर कवि कुमार आजाद का बीते साल 9 जुलाई को दुनिया को अलविदा कह दिया था। डॉ. हाथी के नाम से मशहूर कवि कुमार आजाद की पुण्यतिथि पर तारक मेहता.. शो के स्टार्स उन्हें याद कर रहे हैं। शो में जेठालाल का रोल अदा करने वाले दिलीप जोशी ने बताया कि जब उन्हें कवि कुमार आजाद के निधन की खबर मिली तो वह कैसा महसूस कर रहे थे?
स्पॉटबॉय से बातचीत में दिलीप जोशी ने कहा, ”कवि कुमार को गए 1 साल हो गए हैं। जब भी मैं निर्मल (नए डॉक्टर) को देखता हूं तो गेटअप देखकर वह मुझे आजाद भाई की तरह लगते हैं। हम आजाद भाई को बहुत मिस करते हैं।” दिलीप जोशी ने आगे कहा, ”जिस वक्त यह हादसा हुआ मैं लंदन में था। मैं बता नहीं सकता कि जब मैंने यह खबर सुनी तो कैसा महसूस कर रहा था। मेरे पांव कांप रहे थे। मुझे जब अमित मोदी (शो के निर्माता) ने बताया तब मुझे विश्वास हुआ। उस वक्त यूं लगा कि मेरे पांव तले जमीन खिसक गई है। आज भी मैं उनके साथ बिताए हंसी-मजाक के पल कभी नहीं भूल सकता हूं।” दिलीप जोशी की यह बात कह कर आंखें नम हो गईं
शो में कोमल का रोल अदा करने वालीं अंबिका रंजनकर ने कवि कुमार आजाद को याद करते हुए कहा, ”वो हमेशा मेरी यादों में जिंदा हैं। पूरी टीम के लोग उनके साथ बिताए गए पल हमेशा याद आते हैं। मुझे आज भी याद है कि बीते साल 7 जुलाई को जन्मदिन के मौके पर बहुत खुश थे लेकिन दो दिन बाद ही यह हादसा हो गया।” बता दें कि ‘तारक मेहता..’ शो इन दिनों शो में नई दयाबेन की एंट्री को लेकर चर्चा में है। चर्चा तेज है कि शो में जल्द ही नई ‘दयाबेन’ की एंट्री हो सकती है। कुछ दिन पहले ऐसी खबरें आई थीं कि दयाबेन के रोल के लिए एक्ट्रेस विभूति को अप्रोच किया गया है, हालांकि अभिनेत्री इस खबर को नकार दिया था।