Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता शो में दया बेन का किरदार निभाने वालीं एक्ट्रेस दिशा वकानी लंबे समय से इस शो के साथ जुड़ी रहीं। बेटी होने के बाद से ही दिशा वकानी ने इस शो से किनारा कर लिया था। दिशा इस शो से पर एपिसोड अच्छी खासी कमाई कर रही थीं। दिशा की पेमेंट लाखों में थी। लेकिन कमबैक के लिए एक्ट्रेस ने शो के मेकर्स से जो डिमांड की उसपर मेकर्स अंतिम फैसला नहीं ले पाए, जिस वजह से ‘दया बेन’ ने शो में वापसी नहीं की।

हालांकि अभी भी दिशा के फैंस उनका इंतजार करते हैं। दर्शक उम्मीद लगाए रहते हैं कि जल्द ही दिशा शो में आएंगी। लेकिन दिशा वकानी और मेकर्स के बीच में मामला सुलट ही नहीं रहा। साल 2015 में दिशा वकानी ने मुंबई बेस्ड सीए मयूर से शादी रचा ली थी। इसके बाद उन्हें बेटी हुई। साल 2017 में दिशा मेटर्निटी लीव पर चला गई थीं। बेटी के होने के डेढ़ साल बाद भी दिशा ने शो में वापसी नहीं की। दिशा को शो से कई बार बुलावा आया, लेकिन दिशा ने रिस्पॉन्स नहीं दिया।

इस बीच खबर आई थी कि दिशा को मेकर्स द्वारा अल्टिमेटम भी दिया गया था। फिर भी दिशा ने मामले में कुछ नहीं कहा। मेकर्स ने इस बीच कहा था कि जरूरत पड़ी तो वह दया बेन कैरेक्टर के लिए शो में नई एक्ट्रेस की एंट्री करेंगे। हालांकि जब शो में दया बेन नहीं दिख रही हैं फिर भी शो की टीआरपी पर कुछ खास फर्क नहीं पड़ा है।

खबरों के मुताबिक दिशा और मेकर्स की इस बीच फिर बात हुई जिसके बाद दिशा का एक स्पेशल सीक्वेंस भी शो के लिए शूट किया गया था। पर फिर दिशा दोबारा गायब हो गई थीं। बताया जाता है कि दिशा ने अपनी पेमेंट बढ़ाने की डिमांड की थी। इसी के साथ साथ दिशा की कुछ और शर्तें भी थीं, जो कि शो मेकर्स को मंजूर नहीं थी।

खबरों के मुताबिक उनके पति ने ये डिमांड्स रखी थीं- दिशा की अब तक की पर एपिसोड कमाई 1.25 लाख रुपए हुआ करती थी। डिमांड थी कि दिशा की फीस डेढ़ लाख हो। इसके अलावा दिशा महीने में सिर्फ 15 दिन के लिए ही शूट पर आएंगी, दिशा 11 बजे से लेकर 6 बजे तक ही सेट पर रहेंगी। सोर्स के मुताबिक डिमांड थी कि जब दिशा सेट पर आएंगी तो उनके साथ बच्ची भी होगी, उसके लिए नर्सरी का इंतजाम सेट पर होना चाहिए। ऐसे में शो के मेकर्स मामले में कोई फैसली ही नहीं ले पाए।