Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में दर्शक दया बेन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आए दिन दया बेन को लेकर खबरें आ रही हैं कि शो में दिशा वकानी को रिप्लेस किया जा सकता है। लेकिन अभी तक शो में दया बेन की नई रिप्लेसमेंट के साथ एंट्री नहीं हुई है। फैंस दिशा वकानी को दया बेन के किरदार में देखना बहुत पसंद करते हैं। ऐसे में फैंस दया बेन के रूप में किसी और को देखने के लिए तैयार ही नहीं हैं।

दया बेन को लेकर पिछले दिनों खबरें आई थीं कि एक्ट्रेस एमी त्रिवेदी (Ami Trivedi) दया बेन बनी नजर आ सकती हैं। तो वहींं इस बीच एक्ट्रेस विभूति शर्मा का नाम भी सामने आया था, कि शो में विभूति दया बनी नजर आ सकती हैं। तभी से फैंस सोशल मीडिया पर कहते दिखे थे कि ‘दया बेन के रूप में दिशा को न कोई रिप्लेस कर सकता है न कोई कर पाएगा’। तो कुछ लोग कहने लगे- ‘नई नहीं पुरानी दया चाहिए हमें।’ दया बेन अगर अपने रिप्लेसमेंट की बात को सुनती तो कैसे रिएक्ट करतीं इस वीडियो में देखें:-


शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा की ‘दया बेन’ का क्रेज इतना है कि टिक टॉक (Tik Tok) के जरिए भी फैंस दया की मिमिक्री करते हुए वीडियो बनाते हैं और फिर सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। दिशा वकानी ने दया बेन कैरेक्टर को एक नई पहचान दी है। इसी वजह से दिशा वकानी फैंस के बीच इतनी पॉपुलर हैं और फैंस मानते हैं कि उनके जैसा कोई नहीं है और दया को उनके अलावा और कोई नहीं निभा सकता।

दिशा वकानी और इस शो (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस सोशल मीडिया पर अकसर दया बेन के छोटे-छोटे वीडियोज शेयर करते रहते हैं। पिछले दिनों शो के एक एपिसोड में भी हिंट दिया गया था कि दया बेन की वापसी होने वाली है। जेठालाल दया की वापसी की बात कहता नजर आया था।

इसके बाद से फैंस एक्साइटेड थे कि शो में अब दिशा वकानी की फिर से एंट्री होगी। हालांकि अभी भी सवाल बना हुआ है कि शो में दिशा ही दया बनकर आएंगी या फिर दया के रूप मे किसी और एक्ट्रेस को देखा जाएगा। ये तो आने वाला वक्त की बताएगा।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)