Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah Show: कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब दिशा वकानी वापसी नहीं करेंगी। ऐसे में फैन्स के बीच चर्चा जोरों पर हैं कि आखिर दयाबेन का किरदार कौन-सी एक्ट्रेस अदा करेगी। ताजा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शो के मेकर्स ने दयाबेन के रोल के लिए ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ फेम एक्ट्रेस विभूति शर्मा को अप्रोच किया है।
खबरों के मुताबिक, ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ और ‘हमने ली शपथ’ जैसे सीरियल्स में नजर आ चुकीं विभूति शर्मा ने दयाबेन के रोल के लिए मॉक टेस्ट भी दिया है। विभूति ने दयाबेन के रोल को अच्छे से अपनाने के साथ ही बेहद खूबसूरती से अदा भी किया है। कहा जा रहा है कि विभूति को दयाबेन के रोल के लिए मेकर्स जल्द ही साइन भी कर सकते हैं।

कुछ वक्त पहले दयाबेन के रोल के लिए ‘पापड़ बोल’ एक्ट्रेस अमी त्रिवेदी को ऑफर मिलने की खबरें सामने आई थीं। लेकिन अमी ने मेकर्स की ओर से अप्रोच करने की खबरों को नकार दिया था। अमी ने कहा था, ”अभी तक मुझे इस रोल के लिए मेकर्स ने संपर्क नहीं किया है। लेकिन मेरे दोस्तों का मानना है कि इस रोल को मुझे अदा करना चाहिए। हालांकि अभी तक टीम या फिर मेकर्स की ओर से बातचीत नहीं हुई है।”
वहीं हाल ही में ऐसी भी खबरें थीं कि दयाबेन के लिए फैन्स को कुछ वक्त और इंतजार करना पड़ेगा। रिपोर्ट्स में बताया गया था कि मेकर्स दयाबेन की कास्ट के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं। इस रोल के लिए मेकर्स ऐसी एक्ट्रेस के तलाश में हैं, जो परफेक्ट तरीके से अदा कर सके। ऐसे में टीम को कोई हड़बड़ी नहीं है। बता दें कि दिशा वकानी सितंबर 2017 से मैटरनिटी लीव पर हैं और मेकर्स ने भी साफ कर दिया था कि वह अब दिशा वकानी का और इंतजार नहीं करेंगे।