Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा के प्रोड्यूसर असित मोदी अपनी पूरी TMKOC की टीम लेकर इंडियाज बेस्ट डांसर के सेट पर पहुंचे। शो में तारक मेहता टीम के स्वागत के लिए खासा इंतजाम किया गया था। इंडियाज बेस्ट डांसर्स के सभी डांसर्स कंटेस्टेंट्स ने TMKOC के कलाकारों को खुश करने के लिए उनके पॉपुलर कैरोक्टर को खुद में ढाल कर परफॉर्म किया।

इस दौरान डांस शो की एक कंटेस्टेंट ने ‘दया बेन’ का गेटअप लेकर डांस किया। इस बीच शो के प्रोड्यूसर असित मोदी कंटेस्टेंट से इतना प्रभावित हो गए कि मंच पर उन्हें देख कर पहले खूब हर्ष जताया और बाद में शो के जजिज मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस से कहा कि वह ‘दया भाभी को हमें दे दें।’

असित मोदी के मुंह से ये सुनते ही शो के जजिज औऱ कंटेस्टेंटट हैरान होकर हंसते मुस्कुराते नजर आए। कंटेस्टेंट ने दया बेन की बॉडी लैंग्वेज इतने अच्छे से कॉपी की कि असित मोदी उनसे बहुत ज्यादा इंप्रेस हो गए। इतना ही नहीं परफॉर्मेंस देखने के बाद असित मोदी ने कहा कि 2 साल से वह इतने परेशान हैं इसलिए वह दया बेन को चाहते हैं।

कंटेस्टेंट ने ‘बेबी डॉल मैं सोनेदी’ गाने में अपने डांस पार्टनर के साथ डांस किया। गाने में गरबा मिक्स कर और दयाबेन की तरह साड़ी गेटअप लेकर वह मंच पर आईं। इस बीच टप्पू के पापा यानी जेठालाल (दिलीप जोशी) भी खिलखिला उठे। परफॉर्मेंस खत्म होने के बाद असित मोदी ने कहा- ‘आज मैं यहां से एक चीज लेकर जाना चाहता हूं मैं, आप दया भाभी को हमारे शो में दे दीजिए।’ ये सुनते ही कंटेस्टेंट के होश उड़ गए। असित मोदी आगे कहते हैं- ‘एक छोटी सी रिक्वेस्ट है, हम लोग हमारे शो में तारक मेहता का उल्टा चश्मा में 2 साल से तड़प रहे हैं कि दया भाभी और जेठालाल का गरबा देखने कबी मिलेगा। तो एक राउंड हो जाए दया भाभी।’ देखें दया भाभी और जेठालाल का ये परफॉर्मेंस:-


बता दें, लंबे वक्त से दया बेन को शो तारक मेहता के शो में नहीं देखा गया है। दया बेन का किरदार एक्ट्रेस दिशा वकानी निभाया करती थीं। लेकिन अपनी प्रेगनेंसी के बाद से उन्होंने शो में वापसी नहीं की। एक्ट्रेस मैटरनिटी लीव का कह कर शो से गई थीं। उसके बाद वह वापस  नहीं आईं। हालांकि कुछ वक्त बात एक सीन के लिए वह तारक मेहता केएक एपिसोड में नजर भी आई थीं। तब फैंस को लगा था कि अब दया बेन वापस आ जाएंगी शो पर। लेकिन ऐसा नहीं हुआ।