Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो को लेकर खबर आ रही है कि इस शो के कुछ कलाकार शो छोड़ रहे हैं। इनमें तारक मेहता की ‘अंजलि भाभी’ का नाम भी सामने आ रहा है। शो में अंजलि भाभी का किरदार नेहा मेहता निभाती हैं। नेहा मेहता शो में तारक मेहता की केयरिंग पत्नी बनी नजर आती हैं। इस शो से नेहा मेहता को टीवी की दुनिया में खास पहचान मिली है।
इस शो से पहले नेहा ने कुछ टीवी शोज और एक फिल्मों में काम किया था। लेकिन नेहा को उस काम से वह पॉपुलैरिटी नहीं मिली जिसकी उन्हें ख्वाहिश थी। नेहा की पर्सनल लाइफ की बात करें तो शो में आदर्श पत्नी का किरदार निभाने वालीं नेहा ऑफ स्क्रीन सिंगल हैं। नेहा ने अभी शादी नहीं की है। नेहा कवि सम्मेलन शो को होस्ट किया करती थीं। उनके साथ तारक मेहता के पॉपुलर एक्टर शैलेश लोढ़ा भी कवि सम्मेलन को होस्ट किया करते थे।
बचपन से ही नेहा चाहती थीं कि वह एक कलाकार बने। नेहा गुजराती परिवार से ताल्लुक रखती हैं। 42 साल की नेहा के पिता भी राइटर हैं। अपने शौक को देखते हुए नेहा ने मास्टर्स एंड परफॉर्मिंग आर्ट में डिग्री ली। साथ ही वोकल और ड्रामा में इन्होंने डिप्लोमा लिया। एक्ट्रेस इसी के साथ ही गुजराती थिएटर के साथ जुड़ गईं। उसके बाद नेहा ने टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा।
तब नेहा को जीटीवी के एक शो में काम मिला। शो का नाम था ‘डॉलर बहू’। इसके बाद नेहा ‘भाभी’ नाम के शो में भी नजर आईं। ये शो स्टार प्लस का था जिसमें नेहा सरोज की भूमिका निभाती थीं। नेहा ने दो साल तक इस शो में काम किया। इसके बाद एक्ट्रेस को तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो मिल गया। इस शो के मिलने से पहले नेहा तीन फिल्मों में काम कर चुकी थीं।
नेहा ने गुजराती फिल्म ‘जन्मों-जन्म’ (2001), तेलुगू फिल्म ‘धाम’ (2003) और हिंदी फिल्म ईएमआई (2008) में काम किया था। साल 2010 में नेहा ने ‘बेटर हाफ’ नाम की एक गुजराती फिल्म की। इस फिल्म में नेहा ने अपना बोल्ड अवतार दिखाया था। फिल्म के कुछ सीन में नेहा ने इंटिमेट सीन किए थे। कुछ को उनका ये अंदाज पसंद आया था। तो कुछ को नेहा की ये बोल्डनेस पसंद नहीं आई, जिसे लेकर वह विवादों में फंस गई थीं। हालांकि तारक मेहता के बाद उनका करियर फिर से ट्रैक पर आ गया था।

