Dilip Joshi and Munmun Dutta Quit TMKOC: टीवी के फेमस शो में से एक ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ पिछले 16-17 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। इस शो के फैंस दुनिया भर में मौजूद है। कुछ लोग तो ऐसे हैं, जो खाना भी इसके एपिसोड को देखकर ही खाते हैं। शो की कहानी ही नहीं, बल्कि इसके किरदार भी लोगों के दिलों में बस गए हैं। यही वजह है कि मेकर्स अभी तक ‘दयाबेन’ का के किरदार को दिशा वकानी के जाने के बाद किसी और से रिप्लेस नहीं कर पाए हैं।

हालांकि, शो के अन्य पुराने कलाकार शैलेश लोढ़ा, नेहा मेहता, जेनिफर मिस्त्री समेत कई लोग ये सीरियल छोड़ चुके हैं। वहीं, अब खबर आ रही है कि ‘जेठालाल’ का किरदार निभाने वाले एक्टर दिलीप जोशी और ‘बबीता जी’ का रोल प्ले करने वाली मुनमुन दत्ता ने भी यह शो छोड़ दिया है। दोनों ही स्टार्स इस शो के लेटेस्ट भूतिया एपिसोड में नजर नहीं आए। ऐसे में यह चर्चा का विषय बन गया। चलिए जानते हैं कि आखिर यह मामला क्या है और मेकर्स का इस पर क्या कहना है।

MAA Vs Kannappa Review LIVE Updates: काजोल स्टारर फिल्म ‘मां’ या अक्षय कुमार की ‘कन्नप्पा’ थिएटर्स में किसका चला जादू, यहां पढ़ें रिव्यू

मौजूदा ट्रैक से गायब रहे ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’

शो में सबसे ज्यादा जिस चीज को दर्शक पसंद करते हैं, वो ‘जेठालाल’ और ‘बबीता जी’ की प्यारी नोकझोंक ही है। दोनों का अभिनय भी लोगों को काफी पसंद आता है। ऐसे में अगर वह इस शो का हिस्सा नहीं होंगे, तो शायद ये शो उतना अच्छा रन ना कर पाए। बता दें कि फिलहाल शो में एक बार फिर ‘भूतनी’ ट्रैक दिखाया जा रहा है। इसकी कहानी कुछ ऐसी है कि ‘तारक’ के बॉस उन्हें ‘हॉलिडे होम’ में अपनी वाइफ के साथ छुट्टी का ऑफर देते हैं, क्योंकि इस बार वह ‘तारक’ के काम और कंपनी के मुनाफे से खुश हैं।

ऐसे में ‘तारक’ भी लगे हाथ सिर्फ अंजलि ही नहीं, बल्कि ‘हॉलिडे होम’ में गोकुलधाम सोसायटी के सभी लोगों को ले जाने की अनुमति मांगता है और उसका बॉस हां कर देते हैं। हालांकि, उन्हें नहीं पता होता कि वह जगह हॉन्टेड है। इस दौरान दर्शक नोटिस करते हैं कि दिलीप जोशी, मुनमुन दत्ता और तनुज महाशब्दे उस एपिसोड में नजर नहीं आए। शो में दिखाया गया है कि ‘जेठालाल’ बिजनेस के काम से बाहर हैं। वहीं, ‘बबीता’ और ‘अय्यर’ कथित तौर पर महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं।

हालांकि, लोगों का कहना है कि तीनों ने ही शो छोड़ दिया है। वहीं, एबीपी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शो के प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि ‘बबीता’ का किरदार निभाने वाली मुनमुन अभी भी शो का हिस्सा हैं।

‘कोई प्रूफ हो तो दिखाओ’, नील भट्ट संग तलाक की खबरों पर भड़कीं ऐश्वर्या शर्मा- मैं चुप हूं क्योंकि…