‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के एक्टर्स एक के बाद एक सोशल मीडिया पर खुलासा कर रहे हैं कि उन्होंने इस दिवाली अपनी लाइफ में क्या नई चीज जोड़ी है। पहले दिलीप जोशी ने कार, फिर मुनमुन दत्ता ने घर और अब खबर है कि पलक सिधवानी ने भी ‘बबीता जी’ की तरह आलीशान अपार्टमेंट लिया है।
जी हां, आत्माराम तुकाराम भिड़े और माधवी की बेटी सोनू का किरदार निभाने वालीं पलक सिधवानी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह अपने नए घर के ड्राइंग रूम में बैठी नजर आ रही हैं।
पलक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘जैसे कि कहते हैं, घर जैसी कोई जगह नहीं। बता दूं, कि मैंने हाल ही में अपने नए घर में प्रवेश किया है। मैं अपने घर के लिए सेंटर टेबल देख रही थी जो कि मुझे लिविंग रूम के लिए चाहिए। ऐसे में मैंने इसे खरीद लिया। जैसा मैं चाहती थी ये ठीक वैसा ही है।’
बता दें, पलक इस वक्त 23 साल की हैं और शो तारक मेहता में सोनू कैरेक्टर प्ले करने की वजह से दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर हो चुकी हैं। इससे पहले बबीता जी का रोल प्ले करने वालीं मुनमुन दत्ता ने भी सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की थीं। जिनमें वह अपने नए घर में नजर आ रही थीं।
मुनमुन ने भी अपने दिल की बात शेयर करते हुए बताया था कि ये उनकी मेहनत का फल है जो उन्हें ऐसे मिला है। (मैं कहां जेठा लगूंगा- जब जेठालाल का किरदार लेकर दिलीप जोशी के पास पहुंचे थे असित मोदी, TMKOC एक्टर को दी गई थी ये चॉइस)
मुनमुन दत्ता ने तस्वीरें शेयर कर फैंस को बताया था- नया घर नई शुरुआत की है। अपने मुश्किल और बिजी शेड्यल से वक्त निकाल कर अब मैं अपने घर में शिफ्ट हुई हूं। खबर है कि तारक मेहता के सोढी ने भी एक चमचमाती कार खरीदी है। तो वहीं जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने भी दिवाली के पावन अवसर पर परिवार को ब्लैक Kia Sonet subcompact SUV खरीदकर दी थी। इस गाड़ी की कीमत 12.29 लाख है।